खगड़िया की धरती का लाल लांस नायक मोहम्मद जावेद की शहादत को नमन करते हुए ‘‘एक शाम शहीदों के नाम’’ कार्यक्रम हुआ संपन्न… एसबीएस जनकल्याण संस्थान सह हल्ला बोल सच के सौजन्य से शहीदों की याद में आयोजित कार्यक्रम सराहनीय कार्य है- डा. संजीव कुमार

खगड़िया की धरती का लाल लांस नायक मोहम्मद जावेद की शहादत को नमन करते हुए ‘‘एक शाम शहीदों के नाम’’ कार्यक्रम हुआ संपन्न…

एसबीएस जनकल्याण संस्थान सह हल्ला बोल सच के सौजन्य से शहीदों की याद में आयोजित कार्यक्रम सराहनीय कार्य है- डा. संजीव कुमार/जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्षखगडि़या/कोशी एक्सप्रेस/ गत रविवार को गोगरी स्थित पीएल शिक्षा निकेतन परिसर में देश के जांबाज शहीद सैनिकों के सम्मान में आयोजित एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजित कर जिले के माड़र ग्राम निवासीे शहीद लांस नायक मोहम्मद जावेद को याद करते हुए उनकी शहादत को अश्रुपूरित नेत्रों से नमन किया गया।
मालूम हो कि शहीद जावेद के परिजनों को खगडि़या डीएम अनिरुद्ध कुमार ने एक लाख रुपये सम्मान स्वरुप प्रदान किया। वहीं मंच पर मौजूद जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. संजीव ने भी शहीद के परिजनों को 50 हजार रुपये देकर आर्थिक सहायता प्रदान करने का आर्दश स्थापित किया।
इस अवसर पर पर डीएम ने कहा कि लांस नायक जावेद शहीद होकर देश और खगडि़या की धरती का नाम रौशन किया है। उन्होंने कहा कि वतन पर मर मिटने वालों का नाम इतिहास के पन्नों में स्वर्णाक्षरों से पिरोया जाता है।
डॉ. संजीव ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से कहा कि शहीदों के सम्मान में खगडि़या जिले के सभी वाशिंदों की तरफ से वे लांस नायक के परिजनों को नमन करते हैं। यह सर्वविदित है कि लांस नायक जावेद गत वर्ष ड्यूटी के दौरान दुश्मनों से मुकाबला करते हुए शहीद हो गए थे।
विदित हो कि एसबीएस जनकल्याण संस्थान सह हल्ला बोल सच खगडि़या की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में ‘‘सा रे गा मा पा’’ के कलाकारों के साथ कई जाने-माने कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। वहीं उदघोषक अनमोल कुमार आचार्या ने दमदार अंदाज से लोगो को काफी प्रभावित किया।
ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम के जरिए आयोजनकर्ता की तरफ से शहीद के परिजनों को डेढ़ लाख और सैन्य राहत कोष को 50 हजार रुपये यानी कुल मिलाकर दो लाख रुपये दिए गए हैं।
इस कार्यक्रम में डीडीसी रामनिरंजन सिंह, खगडि़या एसडीओ धर्मेंद्र कुमार ,गोगरी एसडीओ सुभाषचंद्र मंडल, एसडीपीओ पीके झा, गोगरी डीसीएलआर मोहम्मद मुस्तकीम, डीईओ राजकिशोर सिंह, डीपीओ मोहम्मद नजीबुल्ला ,गोगरी बीडीओ अजय कुमार दास,गोगरी सीओ रविन्द्र कुमार, पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव, चन्दन सिंह के साथ साथ दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता और समाज के प्रबुद्ध लोग मौजूद थे। कायर्क्रम से प्रभावित कई अधिकारियों ने इस तरह के आयोजन की सराहना की तथा आयोजको को आगे भी इस तरह के आयोजन में प्रशासनिक सहयोग का भरोसा दिलाया।

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close