KHAGARIA : जदयू में नाराजगी का दौर खत्म होने का सिलसिला जारी…नाराज जदयू नेताओं ने घर वापसी ससम्मान साहस किया और उन्हें गर्मजोशी के साथ गले से लगाया गया- विक्रम यादव/युवा जिलाध्यक्ष
KHAGARIA : जदयू में नाराजगी का दौर खत्म होने का सिलसिला जारी...नाराज जदयू नेताओं ने घर वापसी ससम्मान साहस किया और उन्हें गर्मजोशी के साथ गले से लगाया गया- विक्रम यादव/युवा जिलाध्यक्ष… खगडि़या/कोशी एक्सप्रेस/ सोमवार 10 फरवरी 2020 को स्थानीय राजेन्द्रनगर स्थित जदयू जिला कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन जदयू जिलाध्यक्ष सोनेलाल मेहता की अगुवाई में हुआ।
मालूम हो कि पूर्व में खगडि़या जिला जदयू पार्टी से नाराज चल रहे नेताओं की नाराजगी अब दोस्ती में शामिल होने लगी है। जदयू उद्योग प्रकोष्ठ के महासचिव पद से विगत दिनों इस्तीफा देने वाले जदयू नेता पंकज सिंह को जदयू सेवा दल का प्रदेश महासचिव पद पर मनोनीत किया गया। इस अवसर पर इनके साथ सैकड़ों जदयू नेताओं ने भी पार्टी से अपना नाता जोड़ा और सदस्यता ग्रहण करते हुए पार्टी के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की।
विदित हो कि उक्त मिलन समारोह में नवमनोनीत प्रदेश महासचिव पंकल सिंह का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष सोनेलाल मेहताख् पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, युवा जदयू जिलाध्यक्ष विक्रम यादव, खेल प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रभाकर चौधरी, सेवादल जिलाध्यक्ष संजय जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष पंकज पटेल, महासचिव सुबोध यादव, शंभू झा, जिला महासचिव मनीष सिंह सहित शरद कुमार, पिंटू कुमार, मुकेश कुमार, गुलशन कुमार, विजय कुमार, राजीव कुमार, विशाल कुमार, संजय, दिनेश, दिनकर कुमार पटेल, ज्योति कुमार, शिवम, प्रवीण, प्रीतम, विक्की, विपीन एवं अन्य लोग शामिल हुए।
वहीं युवा जदयू जिलाध्यक्ष विक्रम यादव ने कहा कि पार्टी की ऐकता के लिए शुरु से ही खगडि़या जिले के जदयू कार्यकत्ताओं में अपार स्नेह रहा है। लेकिन कभी कभी कुछ नाराजगी भी सामने आई है जिसे अब सबके सहयोग से दूर कर दी गई है। इस ऐकता को सदा मजबूती के साथ कायम रखने का दायित्व सभी लोगों के कंधों पर है।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक