KHAGARIA : इण्डियन पब्लिक स्कूल द्वारा छात्र-छात्रा व अभिभावक मिलन समारोह 15 फरवरी 2020 को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगा… अभिभावकों को सम्मानित करते हुए दसवीं के छात्र-छात्राओं को विदाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की जायेगी- विकास कुमार/निदेशक…
KHAGARIA : इण्डियन पब्लिक स्कूल द्वारा छात्र-छात्रा व अभिभावक मिलन समारोह 15 फरवरी 2020 को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगा...
अभिभावकों को सम्मानित करते हुए दसवीं के छात्र-छात्राओं को विदाई देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की जायेगी- विकास कुमार/निदेशक… खगडि़या/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार आगामी 15 फरवरी 2020 को स्थानीय गुलाब नगर स्थित लब्ध प्रतिष्ठ इण्डियन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में छात्र-छात्रा व अभिभावक मिलन समारोह मनाया जायेगा। इस अवसर पर बच्चों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होगी।
विद्यालय के संस्थापक निदेशक विकास कुमार ने प्रेस को बताया कि उक्त मिलन समारोह में दसवीं (कोचिंग) के छात्र-छात्राओं को विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की जायेगी तथा उन्हें अपने कैरियर और जीवन में मंजिल तय करने की गूढ़ बातों से अवगत कराया जायेगा। बताया गया है कि मिलन समारोह में आमंत्रित प्रबुद्ध अभिभावकों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया जायेगा तथा विद्यालय की उपलब्धियों पर संक्षिप्त प्रकाश देकर विद्यालय की सकारात्मक सफलाताओं में अनुभवी शिक्षक-शिक्षिकाओं के अमूल्य योगदान की चर्चा की जायेगी। इस विद्यालय की विशेष उपलब्धी में आईपीएस किड्स जोन प्ले स्कूल (छोटे बच्चों के लिए) भी शामिल है।
विदित हो कि इण्डियन पब्लिक स्कूल को वर्ग 8वीं तक वैधानिक रुप में सरकारी मान्यता प्राप्त हो चुकी है।
मिलन समारोह का शुभारंभ सुबह 10 बजे से होना निर्धारित है तथा समारोह का उद्घाटन चित्रगुप्तनगर थानाध्यक्ष श्री सुबोध कुमार पण्डित के करकमलों द्वारा होगा।
मालूम हो कि इण्डियन पब्लिक स्कूल में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं में राजेश कुमार, नीतीश कुमार, रौशन कुमार, सन्नी कुमार, अमित कुमार, मयंक कुमार, सरिता सिंह, भानू प्रिया, शिव प्रिया, शान्ति कुमारी, सपना झा के नाम शामिल है।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक