खगड़िया/ चौथमः दो दिवसीय अखण्ड रामधुनी यज्ञ पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न… कलश विसर्जन यात्रा में महिलाओं ने मनमोहक स्तुति वंदना से भगवती को दी विदाई…
खगड़िया/ चौथमः चौथमः दो दिवसीय अखण्ड रामधुनी यज्ञ पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न….. कलश विसर्जन यात्रा में महिलाओं ने मनमोहक स्तुति वंदना से भगवती को दी विदाई…
चौथम/कोशी एकसप्रेस/ चौथम थानाक्षेत्र अन्तर्गत दुर्गा मंदिर प्रागंण में 48 घंटे से हो रहे अखण्ड रामधुनी यज्ञ अनुष्ठान पूर्णाहूति सम्पन्न हुआ । बताया गया है कि इस मौके पर भव्य कलश विसर्जन शोभा यात्रा निकाली गई । कलश विसर्जन शोभा यात्रा यज्ञ मंडप से श्रद्धालुओं द्वारा काफिले के साथ हुई । शोभा यात्रा में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण श्रद्धालुओं शामिल थे ।
इस अवसर पर श्रद्धालु महिलाओं ने मनमोहक विदाई लोक गीत गाकर अश्रुपूर्ण नेत्रों से इष्ट देवों कि विदाई की । कलश विसर्जन यात्रा यज्ञ स्थल से गावों के विभिन्न मार्गो से भ्रमण करते हुए बहती उत्तरायणी बागमती नदी में प्रवाह किया गया । कलश विसर्जन यात्रा काफी प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाली गई । कलश विसर्जन के दौरान प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के तहत नदी किनारे किसी बच्चे ,महिला या युवकों को जाने नहीं दिया जा रहा था ।
भक्तिभावपूर्ण रामधुनी यज्ञ के समापन पर प्रसन्नता का इजहार करते हुए संचालक मंडली के सदस्यो ने कहा ऐसे आध्यात्मिक अनुष्ठान के आयोजन से लोगों भक्ति के भाव का संचार होता है । आध्यात्मिक ज्ञान के जाग्रति होने से लोगों के जीवन में सुख शांति मिलती है । इस रामधुनी यज्ञ अनुष्ठान के मुख्य संचालक मुस्लिम समुदाय के मो हबीब थे। जो साम्प्रदायिक भेदभाव से ऊपर उठ कर धर्म के मूल सिद्धांत का बोध कराने के उदाहरण पेश किया ।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक