खगड़िया:  ‘‘खगडि़या जिला संवेदक संघ’’ का हुआ गठन… बैठक में संवेदकों का छलका दर्द… बेवजह GST के नाम पर वाणिज्यकर विभाग द्वारा फरमान जारी होने से संवेदकों के बीच परेशानियां बढ़ी हैं- आलोकराज/ नवमनोनीत अध्यक्ष

खगड़िया:  ‘‘खगडि़या जिला संवेदक संघ’’ का हुआ गठन… बैठक में संवेदकों का छलका दर्द… बेवजह GST के नाम पर वाणिज्यकर विभाग द्वारा फरमान जारी होने से संवेदकों के बीच परेशानियां बढ़ी हैं- आलोकराज/ नवमनोनीत अध्यक्ष…खगडि़या/कोशी एक्सप्रेस/ आज रविवार 2 फरवरी 2020 को राजेन्द्रनगर स्थित उत्सव पैलेस में खगडि़या जिले के सभी कार्य विभाग के युवा संवेदकों की अहम बैठक हुई। इस बैठक की अध्यक्षता आलोक राज द्वारा की गई तथा मौजूद सभी संवेदकों ने विचार विमर्श के बाद ‘‘खगडि़या जिला संवेदक संघ’’की स्थापना पर अपनी सहमति जताई।
बताया गया है कि खगडि़या जिला संवेदक संघ के लिए अध्यक्ष पद पर आलोक राज, सचिव धनपत कुमार जैन, कोषाध्यक्ष किशोर कुमार सिंह सहित उपाध्यक्ष पद पर संजय कुमार राय, गिरीश कुमार, हरेराम सिंह, अरविन्द कुमार, आलोक कुमार, छविलाल सिंह, सुनील कुमार यादव, रंजीत कुमार व अंगद कुमार, नंद कुमार यादव (संयोजक) को मनोनीत किया गया।
नवमनोनीत संघ अध्यक्ष आलोक राज ने प्रेस को बताया कि जिला सहित प्रदेश के विकास में संवेदकों की भूमिका है लेकिन संवेदकों के योगदान की सभी स्तरों पर अनदेखी की जाती रही है। उन्होंने बताया कि यह आश्चर्य और दुःख की बात है कि संवदेकों द्वारा पुराने कार्यो के एवज में नये नियमों तहत 12 प्रतिशत जीसटी की मांग की गई है, भुगतान रोके जाने की सूचना है। अब प्रदेश के सभी जिलों में संवेदकों को अपने अधिकार के लिए एकता कायम करने की जरुरत है।
उक्त बैठक में अन्य संवेदकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पथ निमार्ण विभाग की अधिसूचना संख्या-447(5) दिनांक 16.1. 2020 के आलोक में सभी कार्य विभाग के लिए न्युनतम सीमा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है और निविदा में दर्ज सीमा को अधिकतम अर्थात उन्नत प्रतिशत कर दिया गया है, जबकि संवेदकों को 10 प्रतिशत मुनाफा प्राप्त करने का प्रावधान है। आलोक राज ने बताया कि जीएसटी लागू होने के पूर्व 5 प्रतिशत वैट लागू था, जबकि पूर्व में संवेदक के विपत्र से 5 प्रतिशत, 6 प्रतिशत एवं 8 प्रतिशत तक राशि कटौती की गई और जीएसटी लागू होने के बाद 12 प्रतिशत की मांग वाणिज्यकर विभाग द्वारा की जा रही है, इससे संवेदकों का हक मारा जा रहा है।
मालूम हो कि खगडि़या जिला संवेदक संघ की बैठक में बात सामने आई कि निर्माण कार्य के प्राक्कलन में शिलान्यास और उद्घाटन का कानूनी प्रावधान नहीं रहने के बावजूद स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा संवेदकों को शिलान्यास, उद्घाटन कराने का दवाब बनाया जाता है, जो कानूनी रुप में अनुचित है।
इस अवसर पर रंजीतकुमार रमण, राजेश कुमार, नवल किशोर, जय कुमार चौधरी, रजनीश कुमार यादव, शंभूनाथ निराला, चन्द्रन कुमार, विनोदानन्द सिंह, विनोद कुमार, संजय कुमार सोनू, संजीव कुमार, बलवंद कुमार सहित सैकड़ों संवेदक उपस्थित थे।

 

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close