
खगड़िया: माँ शारदे पूजा समिति द्वारा डीएवी चौक पर श्री श्री 108 माँ सरस्वती पूजनोत्सव वैदिक पद्धति से संकल्प व प्राण प्रतिष्ठा के साथ हुआ प्रारंभ …
खगड़िया: माँ शारदे पूजा समिति द्वारा डीएवी चौक पर श्री श्री 108 माँ सरस्वती पूजनोत्सव वैदिक पद्धति से संकल्प व प्राण प्रतिष्ठा के साथ हुआ प्रारंभ … महल्लेवासी पूजनोत्सव में शामिल होकर भक्ति श्रद्धा में डूब गये…
देखना न भूलें: आज रात्रि 8 बजे से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुंबई के कलाकारों का होगा जलवा… खगडि़या/ कोशी एक्सप्रेस/ 30 जनवरी 2020 को सरस्वती पूजा के अवसर पर डीएवी चौक, चित्रगुप्तनगर व राजेन्द्रनगर स्थित पावन स्थल पर मां शारदे पूजा समिति के तत्त्वाधान में सैकड़ों भक्तजनों के बीच प्रातः 10 बजे संकल्प व प्राण प्रतिष्ठा तथा प्रातः 12 बजे तक वैदिक पद्धति से पूजा-अर्चना हुई. इसके बाद दोपहर 2 बजे से लगातार रात्रि तक आगन्तुकों भक्तजनों के बीच प्रसाद वितरण किया जाता रहा . मालूम हो कि संध्या 5.30 से 6.30 तक महाआरती का अत्यन्त भव्य सामुहिक आरती हुआ जिसमें महल्लेवासियों की सहभागिता बनी रही. मां शारदे पूजा समिति के भक्तों में मां भवानी मेडिकल स्टोर के प्रो. पप्पू कुमार ठाकुर, नेता बबलू मंडल, पूर्व सचिव संजीव कुमार सिन्हा संजय कुमार वर्मा, साई स्टेशनरी के व्यवस्थापक संतोष कुमार यादव, सार्जन यादव, मां तारा मेडिकल स्टोर व्यवस्थापक मानस कुमार, कशिश आईस सेंटर प्रोपराईटर निरंजन कुमार, सदस्य अश्वनी कुमार, साहिल कुमार, आदित्य कुमार, चंदन कुमार, सुमित कुमार, बिजेन्द्र कुमार, निर्भय यादव, राजू कुमार, ने संयुक्त रुप से बताया कि समय 7-9 बजे तक स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रय किया गया. बच्चों को पुरुस्कृत भी किया गया. वहीं रात्रि 7 से 9 बजे तक जल जीवन हरियाली, नशा मुक्ति, बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन पर जिला जत्था टीम का भव्य प्रदर्शन हुआ।
बताया गया है कि चित्रगुप्तनगर थानाध्यक्ष सुबोध पंडित अपने दलबल के साथ पूजा में शांति सुरक्षा व्यवस्था कायम करने में अपनी भूमिका दर्ज की. सैकड़ों लोंगो की अपार भीड़ में पुलिस की मुश्तेैदी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में बनी रही.
दिनांक 31 जनवरी 2020 का कार्यक्रम-
प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक सामुहिक पूर्जा अर्चना एवं देवी स्तुति (सप्तशती पाठ), 2 से 5 बजे तक भजन-कीत्र्तन, इसके बाद संध्या 5.30 से 6.30 तक सामुहिक महाआरती के बाद महाभोग वितरण होगा. रात्रि 8 बजे से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुंबई के कलाकारों का होगा जलवा ।
विसर्जन 01 फरवरी 2020 को होगा-
इस दिन भी प्रातः 8 बजे से देवी स्तुति एवं सामुहिक हवन में भक्तजना शामिल होकर मां. शारदे की पूजा अर्चना करेंगे.
विदित हो कि नवगठित मां. शारदे पूजा समिति के अत्यन्त उत्साही लोगों ने इस वर्ष सरस्वती पूजनोत्सव को ऐतिसाहिक और अनुकरणीय बनाने में अपनी अपनी श्रद्धा समर्पित किया है. जिसकी प्रशंसा पूरे जिले में हो रही है.
राजेन्द्रनगर निवासी वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर ने माता सरस्वती पूजनोत्सव कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि मां शारदे पूजा समिति के तमाम युवा सदस्यों के पावन संकल्प अनुकरणीय व पूजनीय है. अब हर साल ऐसी पूजा व्यवस्था कायम रखने की प्रेरणा मिलती है. सबसे आदर्श बात यह है कि इस आयोजन में एक भी अश्लील गीत और डीजे का प्रदर्शन नहीं किया गया. जो भक्तिमय क्षणों को अत्यंत पूजनीय बनाता है.
श्
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं होगी-संपादक