
खगड़िया सांसद प्रतिनिधि डॉ पवन जायसवाल बने लोजपा (R) के प्रदेश सचिव …
खगड़िया सांसद प्रतिनिधि डॉ पवन जायसवाल बने लोजपा (R) के प्रदेश सचिव …
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ खगड़िया लोकसभा सांसद राजेश वर्मा के प्रतिनिधि डॉ पवन जायसवाल को लोजपा रामविलास के प्रदेश सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। सांसद राजेश वर्मा के निजी सहायक विकास कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके बताया कि डॉ पवन के मनोनयन से लोजपा रामविलास का संगठन और भी अत्यधिक मजबूत होगा। श्री पवन जायसवाल एक शिक्षित तथा समृद्ध इंसान है इनके द्वारा लगातार समाज सेवा में आगे बढ़कर लोगो की लगातार सहायता करते है। इनके मनोनयन से लोजपा के जनाधार और भी अत्यधिक मजबूत होगा। वही डॉ पवन जायसवाल ने कहा कि लोजपा रामविलास द्वारा जो उन्हें जिम्मेबारी दी गई है उंसके लिए सबसे पहले वे लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय चिराग पासवान प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, संसदीय बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष हुलास पाण्डेय , प्रदेश महासचिव संजय पासवान, बिहार प्रभारी अरुण भारती, बड़े भाई तुल्य खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा का आभार, जिन्होंने उनपर भरोसा करके लोजपा रामविलास के महत्वपूर्ण पद प्रदेश सचिव पद पर मनोनीत किया है। हम सभी शीर्ष नेतृत्व के विश्वास पर खरे उतरेंगे। संगठन के मजबूती के लिए पार्टी हित के लिए सदा कार्य करेंगे । खगड़िया ही नही पूरे बिहार में पार्टी कैसे मजबूत हो पार्टी का जनाधार कैसे बढ़े इसके निरन्तर प्रयास करेंगे। पवन जायसवाल के मनोनयन पर लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव ने कहा कि श्री जायसवाल के मनोनयन से संघटन को मजबूती मिलेगा । वही लोजपा के जिला महासचिव रतन पासवान, लोजपा के प्रदेश सचिव रंजन सिंह, मुख्य प्रवक्ता मनीष कुमार, खगड़िया प्रखण्ड अध्यक्ष रोशन पासवान, अलौकि प्रखंड अध्यक्ष संभु यादव, छोटु पोद्दार,संतोष साह,तथा सैकड़ो लोगो ने शुभकामनाएं दिया।