![](https://koshiexpressnews.com/wp-content/uploads/2020/01/6b8c1063-bf0c-415c-a01e-131b6d600415-copy-780x405.jpg)
KHAGARIA : जदयू मीडिया प्रवक्ता संजय कुमार सिंह के आवास पर हुई प्रेसवार्ता … वरिष्ठ नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार के जल जीवन हरियाली कार्यक्रम बताया सफल… विधानसभा चुनाव 2020 में जीत हासिल करने का संकल्प हमारा साकार हो- सोनेलाल मेहता, जिलाध्यक्ष
KHAGARIA : जदयू मीडिया प्रवक्ता संजय कुमार सिंह के आवास पर हुई प्रेसवार्ता … वरिष्ठ नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार के जल जीवन हरियाली कार्यक्रम बताया सफल… विधानसभा चुनाव 2020 में जीत हासिल करने का संकल्प हमारा साकार हो- सोनेलाल मेहता, जिलाध्यक्ष
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ सोमवार दिनांक 6 जनवरी 2020 को स्थानीय चन्द्रनगर स्थित जदयू मीडिया प्रवक्ता संजय कुमार सिंह के आवास पर आयोजित प्रेसवार्ता में एमएलसी सह जिलाध्यक्ष सोनेलाल मेहता ने सर्वप्रथम विगत 4 जनवरी 2020 को माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के आगमन पर लगभग 22 सौ करोड़ की लागत से 250 योजनाओं की आधारशिला रखी थी और लगभग 73 करोड़ की 126 योजनाओं का उद्घाटन किया और सीएम द्वारा दो करोड़ 20 लाख रुपए की लागत से जीर्णोद्धार किए गए बैसी जलकर का निरीक्षण भी किया गया। यह कार्यक्रम समस्त जिला प्रशासन सहित जदयू नेताओं और संबंधित लोेगों के सहयोग से सफल रहा। उन्होंने कहा कि खगड़िया के विकास में आयेाजित इस कार्यक्रम को विफल करने की साजिश भी नाकाम हुई।
मालूम हो कि प्रेसवार्ता में मीडिया प्रवक्ता संजय कुमार सिंह ने कहा कि जदयू एक संवैेधानिक और अनुशासित पार्टी है, हम सभी जदयू नेता व कार्यकत्र्ता अपने आलाकमान के निर्देशों को अक्षरसः पालन करते हुए प्रदेश की खुशहाली में समर्पित हैं, बावजूद पिछले दिनों कुद नेताओं ने सोशल मीडिया का सहारा लेकर पार्टी आलाकमान को बदनाम करने की कोशिश की गई थी। आगे उन्होंने कहा कि समर्पित जदयू नेता, एमएलसी सोनेलाल मेहताजी को जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त करने का निर्देश जारी करते हुए उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति तय करने की जिम्मेवारी दी गई है। इसके विरोध में कुछ तथाकथित सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करनेवाले लोगों ने त्यागपत्र देकर हंगामा खड़ा करने का दुष्साहस किया था। बावजूद जदयू के सेहत पर इसका कोई बुरा प्रभाव पड़नेवाला नहीं है।
प्रेसवार्ता में आगामी 19 जनवरी 2020 को आयोजित होनेवाली मानव श्रृखंला को सफल बनाने का संकल्प लिया गया।
प्रेसवार्ता में पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, जिलाध्यक्ष दीपक सिन्हा, मनोज कुमार सिंह, दलित प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अविनाश कुमार, सहकारित प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, जिला सचिव शंभू झा, अमरेन्द्र कुमार मंटू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष रुस्तम अलि, पूर्व विधायक रामचन्द्र सदा, जिला उपाध्यक्ष पंकज पटेल, अशोक सिंह, चंदन कश्यप,, जिला महासचिव सुबोध यादव, फिरोज आलम, कोषाध्यक्ष कृष्ण मोहन सिंह, प्रखंड अलौली अध्यक्ष लोहा सिंह, जिला उपाध्ययक्ष अनिल जायसवाल एवं अन्य जदयू नेतागण उपस्थित थे।
वहीं प्रेसवार्ता में जिले के सभी आमंत्रित प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मीडियाकर्मी मौजूद थे।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार से संपादक का सहमत होना अनिर्वाय नहीं है।