खगड़िया: क्रांतिकारी युवा परिषद्, खगड़िया की 15वीं एवं भारत भीम गुरु शांति प्रकाश की 27 वीं पुण्यतिथि हर्षोउल्लास से मनाई गई…भारत भीम गुरु शांति प्रकाश ने खगड़ियावासियों कों स्वस्थ्य और बलवान बनने का संदेश दिया था- धर्मेंद्र शास्त्री
खगड़िया: क्रांतिकारी युवा परिषद्, खगड़िया की 15वीं एवं भारत भीम गुरु शांति प्रकाश की 27 वीं पुण्यतिथि हर्षोउल्लास से मनाई गई…भारत भीम गुरु शांति प्रकाश ने खगड़ियावासियों कों स्वस्थ्य और बलवान बनने का संदेश दिया था- धर्मेंद्र शास्त्री—- खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज दिनांक 06.01.2020 को स्थानीय दाननगर स्थित गुरु नरेंद्र भवन में क्रांतिकारी युवा परिषद्, खगड़िया की 15वीं एवं भारत भीम गुरु शांति प्रकाश की 27 वीं पुण्यतिथि मनाई गई जिसकी अध्यक्षता क्रांतिकारी युवा परिषद् अध्यक्ष-धर्मेंद्र शास्त्री ने की।
आयोजित सभा को संबोधित करते हुए धर्मेंद्र शास्त्री ने कहा कि दादा गुरु शांति प्रकाश की प्रेरणा से ही परिषद् की स्थापना की गई थी, जिसका मुख्य उद्देश्य समाज के प्रत्येक क्षेत्र में राष्ट्रहित के लिए क्रांति लाना है । समाजसेवी वैश्य नेता नितिन कुमार चुन्नू ने बताया कि संपूर्ण खगड़िया गुरु शांति प्रकाश द्वारा किए गये सार्थक कार्यों का आभारी है। शांति गुरुजी सामाजिक समरसता के पुरोधा थे जिन्होंने गुरु बद्दु लाल व्यायामशाला,खगड़िया को अपने त्याग व परिश्रम से सींचा। उन्होंने खगड़िया के लोगों को स्वस्थ्य व बलवान बनने का संदेश दिया। वहीं क्रांतिकारी युवा परिषद् के महासचिव रोशन पासवान ने बताया कि परिषद् द्वारा आगामी अप्रैल-मई में युवाओं को शारीरिक प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से सबल बनाया जाएगा ।
नगर अध्यक्ष राजू भाई एवं नगर सचिव विवेक रंजन पोद्दार ने संयुक्त रूप से कहा कि गुरुजी स्वतंत्रता सेनानी होने के बावजूद कभी भी स्वतंत्रता सेनानी का पेंशन लेने का प्रयास नहीं किया, यह उनकी त्याग तपस्या थी। अतः युवाओं को गुरु शांति प्रकाश के पद चिन्हों पर चलने की आवश्यकता है । कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन क्रायुप० के अलौली प्रखंड अध्यक्ष समंजय पोद्दार ने किया ।
उक्त सभा में उपस्थित उपाध्यक्ष संजीव पोद्दार ,राजकमल दिवाकर ,मोहित ,गौरव चंद्रवंशी, कौशल यदुवंशी ,अमन सोनी ,रवि चौरसिया ,गौरव कुमार, मिथुन ,अमन, रोशन, दीपक, चंदू ,देव कुमार, हर्ष राज सहित दर्जनों कार्यकर्ता थे ।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार से संपादक का सहमत होना अनिर्वाय नहीं है।