KHAGARIA : आवासबोर्ड के पुर्नवासित पीड़ितों को वासगीत पर्चा प्रदान करने का मामला… MLA पूनम देवी यादव ने प्रधान सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार को लिखा पत्र… वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी.मधुर द्वारा दर्ज PIL में मा. पटना उच्च न्यायालय ने DM को वर्ष 2016 में आदेश किया था पारित… लेकिन आजतक माननीय न्यायलय के आदेश का अनुपालन नहीं हुआ..
KHAGARIA : आवासबोर्ड के पुर्नवासित पीड़ितों को वासगीत पर्चा प्रदान करने का मामला… MLA पूनम देवी यादव ने प्रधान सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार को लिखा पत्र… वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी.मधुर द्वारा दर्ज PIL में मा. पटना उच्च न्यायालय ने DM को वर्ष 2016 में आदेश किया था पारित… लेकिन आजतक माननीय न्यायलय के आदेश का अनुपालन नहीं हुआ.. खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार सदर विधायक पूनम देवी यादव ने पत्र लिखकर (पत्रांक-पटना/2019/253 दिनांक 17.7.2019) प्रधान सचिव, आपदा, प्रबंधन विभाग, बिहार को अवगत कराया कि खगड़िया शहर के आवास बोर्ड में आज से चालीस वर्ष पूर्व रहीमपुर के विभिन्न बाढ़ग्रस्त व गंडक में विलीन गांवों के विस्थापितों को पुर्नवासित किया गया था। लेकिन आजतक ऐसे पीड़ितों को वासगीत पर्चे उपलब्ध नहीं कराये जा सके हैं । दूसरी तरफ भू-माफियाओं द्वारा पीड़ितों को डराया धमकाया जाता रहा हैं उन्होंने आगे लिखा है कि आवास बोर्ड की जमीन स्थानीय दबंगों एवं दलालों द्वारा बेची जा रही है।
मालूम हो कि आवास बोर्ड के पुर्नवासित (बिना पर्चा) पीड़ितों को न्याय व वासगीत पर्चे दिलाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर ने वर्ष 2016 में माननीय पटना उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दर्ज कराने का साहस किया था। माननीय पटना उच्च न्यायालय में दर्ज पीआईएल की लगातार सुनवाई प्रामाणिक तथ्यों के संदर्भ में हुई तथा विद्वान अधिवक्ता मो. मन्नान खान ने मा. कोर्ट के समक्ष सारे साक्ष्य व दस्तावेज प्रस्तुत कर पीड़ितों के पक्ष में मा0 न्यायालय से दिनांक 4.7.2016 को ठोस आदेश व निर्देश हासिल किया था। इसके बाद जिलाधिकारी, खगड़िया के यहां इस मामले की सुनवाई व समीक्षा वाद संख्या 7/2016-17 अन्तर्गत पूरी हुई और डीएम खगड़िया श्री अनिरुद्ध कुमार ने अनुमण्डल पदा0 खगड़िया को स्थलीय निरीक्षण करते हुए वासगीत पर्चे की वैधानिक प्रक्रिया पूरा करने का निर्देश जारी किया है। वाबजूद आजतक जिला प्रशासन इन गरीबों को वासगीत पर्चें उपलब्ध नहीं करा सका है। यह एक अत्यन्त संवेदनशील मामला है।
सदर विधायक पूनम देवी यादव ने कहा कि प्रधान सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा उनके पत्र के आलोक में नीतिगत आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी खगड़िया के यहां संचिका भेज दी गई है, जो आर्डर पर रखा गया है।
पत्रकार मधुर ने प्रेस को बताया कि सदर विधायक पूनम देवी यादव का यह प्रयास सराहनीय है। विधायक ने बताया कि इस संदर्भ में वे माननीय मुख्यमंत्री महोदय का ध्यान भी आकृष्ट कर चुकी है। इस बात की जानकारी से आवासबोर्ड के पीड़ित लोगों के बीच खुशी की लहर पसर गई है।
पत्रकार मधुर ने बताया कि कल 8 जनवरी 2020 को वे अनुमण्डलीय लोक शिकायत निवारण पदा0 को माननीय पटना उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश की फोटो प्रति सहित सूची उपलब्ध कराकर मामले के सकारात्मक निष्पादन हेतु अनुरोध करेंगे।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार से संपादक का सहमत होना अनिर्वाय नहीं है।