खगड़िया-गोगरी: SDO सुभाषचन्द्र मंडल ने DM खगड़िया को पत्र लिखकर वन विभाग के विरुद्ध शिकायत भेजी … कौआकोल के निकट एक विशाल वरगद के गिरे पेड़ को हटाने का अनुरेाध वन विभाग ने अनसुनी की
खगड़िया-गोगरी: SDO सुभाषचन्द्र मंडल ने DM खगड़िया को पत्र लिखकर वन विभाग के विरुद्ध शिकायत भेजी … कौआकोल के निकट एक विशाल वरगद के गिरे पेड़ को हटाने का अनुरेाध वन विभाग ने अनसुनी की… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी सुभाष चंद्र मंडल ने अपने विभागीय पत्रांक 937 ,दिनांक 3.12.19 को जिलाधिकारी महोदय को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि विगत 19 सितम्बर 2019 को महेशखूॅट गोगरी मुख्य पथ पर कौआकोल के निकट एक विशाल वरगद का पेड़ गिर जाने के कारण अधोहस्ताक्षरी के द्वारा पेड़ के कुछ भाग को हटाया गया है, जिसका कुछ भाग सड़क के कुछ हिस्से पर पड़ा हुआ, जिसे अविलंब हटाने की आवश्यकता है। एसडीओ गोगरी ने विभागीय पत्र में लिखा है कि आये दिन कुहाशा के कारण उक्त गिरे हुए पेड़ के जड़ से कभी भी दुर्घटना होने की प्रबल संभावना है । साथ ही यह भी बताया गया कि इस संबंध मे वन विभाग को दूरभाष पर गिरे हुए बरगद का जड़ हटाने हेतु निर्देशित किया गया है परंतु उनके द्वारा अनसुनी की जा रही है। इस बरगद की जड़ हटवाने की दिशा में संबंधित विभाग को निर्देश देने हेतु उन्होंने डीएम खगड़िया से आग्रह किया है।
नोट- किसी भी प्रसारित समाचार से संपादक का सहमत होना अनिर्वाय नहीं है।