35वां प्रांतीय एथलेटिक्स खेलकूद समारोह का आयोजन मुंगेर में- प्रदीप कुमार कुशवाहा
35वां प्रांतीय एथलेटिक्स खेलकूद समारोह का आयोजन मुंगेर में – प्रदीप कुमार कुशवाहा
मुंगेर/कोशी एक्सप्रेस/ विद्या भारती दक्षिण बिहार की प्रांतीय इकाई भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति, बिहार के तत्वावधान में 35वाँ प्रांतीय एथलेटिक्स खेलकूद समारोह शहर के सरस्वती विद्या मंदिर, पुरानीगंज में 24 से 27 सितम्बर 2024 तक आयोजित है।
इस खेलकूद समारोह की तैयारी की जानकारी भारती शिक्षा समिति एवम् शिशु शिक्षा प्रबंध समिति, बिहार के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर, पुरानीगंज, मुंगेर में बैठक आयोजित कर ली गई। इसमें आचार्यों ने अपने-अपने विभाग की तैयारी की जानकारी दी। प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा ने जानकारी देते हुए कहा कि खेलकूद की सभी प्रतियोगिताएं जे० एस० ए० ग्राउंड , जमालपुर में होगा। वहीं खिलाड़ियों, संरक्षक आचार्यो एवं अतिथियों के रहने की व्यवस्था सरस्वती विद्या मंदिर, पुरानीगंज मुंगेर में होगी।
आगे उन्होंने कार्यक्रम एवम् इसमें शामिल होने वाले प्रतिभागियों को सफलता की शुभकामना देते हुए कहा कि आज विद्यार्थी खेलकूद में भी अपना शानदार कैरियर बना रहे हैं। अच्छे कार्य का परिणाम अच्छा होता है। योजना बनाकर कार्य करने से सफलता अवश्य मिलती है, साथ ही यह भी कहा कि इस विद्यालय को इतने बड़े कार्यक्रम जिसमें सम्पूर्ण दक्षिण बिहार से लगभग 900 लोग शामिल होने जा रहे हैं के आथित्य का मौका मिलना बड़े ही सौभाग्य की बात है, इसलिए व्यवस्था में लगे आचार्यों का ध्यान मुख्य रूप से खिलाड़ियों के भोजन, स्वास्थ्य, सुरक्षा, सफाई, स्वच्छता और शौचालय की समुचित व्यवस्था की ओर होना चाहिए, साथ ही इस कार्यक्रम में स्वदेशी वस्तु का उपयोग और प्लास्टिक मुक्त कार्यक्रम की योजना बनाने का भी निर्देश दिया ।
इस बैठक में मुख्य रूप से मुंगेर विभाग के जिला निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, वैदिक गणित के क्षेत्रीय प्रमुख रामचंद्र आर्य, सह प्रमुख वीरेन्द्र कुमार सिंह, प्रांतीय समिति के सदस्य कुंज बिहारी, उपप्रधानाचार्य उज्ज्वल किशोर सिन्हा, बालिका परिसर की प्रधानाचार्या कीर्ति रश्मि, प्राथमिक खंड के प्रभारी प्रधानाचार्य अविनाश कुमार, कार्यक्रम प्रमुख चंद्र प्रकाश झा, संच प्रमुख – काशीनाथ मिश्र, आनंद मोहन, आशीष कुमार एवं गोपाल कृष्ण सहित समस्त आचार्य उपस्थित थे।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress