खगड़िया: जदयू जिला संगठन में त्राहिमाम गया पसर…निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुनील कुमार के रवैये से क्षुब्ध होकर 337 कार्यकर्ताओं ने एकमत होकर दिया त्यागपत्र… जदयू पार्टी के लिए कार्यकत्ताओं का जीवन समर्पित रहा है..लेकिन..?- बबलू मण्डल..

खगड़िया: जदयू जिला संगठन में त्राहिमाम गया पसर…निवर्तमान जिलाध्यक्ष सुनील कुमार के रवैये से क्षुब्ध होकर 337 कार्यकर्ताओं ने एकमत होकर दिया त्यागपत्र… जदयू पार्टी के लिए कार्यकत्ताओं का जीवन समर्पित रहा है..लेकिन..?- बबलू मण्डल… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार जदयू नेताओं की एक बैठक दिनांक 24.11.019 को स्थानीय आर्य कन्या स्कूल परिसर में हुई जहां समर्पित जदयू नेताओं ने एक स्वर में पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील कुमार के विरुद्ध आक्रोश ब्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व जिलाध्यक्ष द्वारा विगत तीन वर्षों में कार्यकर्ताओं को लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा है लेकिन जदयू कार्यकत्ताओं ने मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के प्रति अपनी आस्था बरकरार रखा। पीड़ित जदयू कार्यकर्ता कभी विचलित नहीं हुए।
मालूम हो कि कुछ समय पूर्व जदयू चुनाव में सर्वसम्मति से जिले के कर्मठ और समर्पित जदयू नेता बबलू मण्डल को जिलाध्यक्ष पद पर भारी मतों से मनोनीत किया गया था, लेकिन जदयू के शीर्ष नेताओं के निर्देश पर विधान पार्षद सोनेलाल मेहता को जिलाध्यक्ष का पदभार सौंप दिया गया था, जदयू की राजनीतिक इस फैसले से दुखी होने के बावजूद जिले के जदयू नेताओं ने सोनेलाल मेहता के विरुद्ध आबाज नहीं उठाकर पार्टी की गरिमा कायम रखने का साहस किया।
सूत्रों का कहना हैं कि जदयू पार्टी संगठन में अन्दर ही अंदर आक्रोश पनपता रहा और सोनेलाल मेहता पार्टी संगठन मजबूत करने में अबतक विफल होते रहे है। नतीजा सामने यह है कि अबतक जदयू के लगभग 337 कार्यकत्र्ताओं ने एकमत होकर त्यागपत्र दे दिया है। जदयू नेताओं ने उक्त बैठक में खुलकर आरोप लगाया है कि विधान पार्षद सोनलाल मेहता जदयू जिलाध्यक्ष पद पर होते हुए रबर स्टाम्प हैं और निवर्तमान जदयू अध्यक्ष सुनील कुमार द्वारा पार्टी संबंधी कार्यों में हस्तक्षेप किया जाना असंवैधानिक है।
विदित हो इस बैठक में निर्वाचित जिलाध्यक्ष बबलू मंडल,जिलामहासचिव सह जिला पार्षद योगेंद्र सिंह,प्रदेश महासचिव पंचायती राज प्रकोष्ठ सुनील कुमार मुखिया,प्रदेश महासचिव व्यवसाईक प्रकोष्ठ सह पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार फोगला,प्रदेश प्रवक्ता सह महासचिव नगर निकाय प्रकोष्ठ अरविन्द मोहन,प्रदेश महासचिव उध्धोग प्रकोष्ठ पंकज कुमार सिंह,जिला प्रवक्ता सह जिला जद(यू)निर्वाचन पदाधि कारी सुमित कुमार सिंह,जिला महासचिव सह पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंकज गुप्ता,प्रखंड अध्यक्ष व्यवसाईक प्रकोष्ठ पंकज कुमार पटेल,पूर्व जिलाउपाध्यक्ष पुरूषोत्तम अग्रवाल,पूर्व जिला महासचिव राजीव कुमार गुप्ता,पूर्व प्रखंड अध्यक्ष खगड़िया सदर रंजना कुमारी,पूर्व जिलासचिव मदन वर्मा,पंचायत अध्यक्ष श्रवण कुमार.ने पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने का आहवान करते हुए जदयू आलाकमान तक अपनी फरियाद पहुंचाने का संदेश जारी किया। अपना नाम नहीं उजागर करने की शत्र्त पर कुछ जदयू कार्यकत्ताओं ने प्रेस को बताया कि यदि जदयू आलाकमान समय रहते सकारात्मक कदम नहीं उठा पायेगा, तो निःसंदेह जदयू की आगामी विधानसभा चुनाव में परिस्थितियां विपरीत दिशा में जा सकती है। इस बात से जिले के कार्यकर्ता  दुखी हैं ।

नोट- किसी भी प्रसारित समाचार से संपादक का सहमत होना अनिर्वाय नहीं है।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close