जदयू नेता राकेश शास्त्री ने आवास कर्मियों के हित में CM को सौंपा ज्ञापन… आवास कर्मियों की समस्याओं, उपलब्धियों सहित सेवा स्थायी, राज्य कर्मी का दर्जा देने एवं मानदेय पुनरीक्षण करने आदि 16 सूत्री मांगों को पूरा करने का सीएम से अनुरोध..

जदयू नेता राकेश शास्त्री ने आवास कर्मियों के हित में CM को सौंपा ज्ञापन…

आवास कर्मियों की समस्याओं, उपलब्धियों सहित सेवा स्थायी, राज्य कर्मी का दर्जा देने एवं मानदेय पुनरीक्षण करने आदि 16 सूत्री मांगों को पूरा करने का सीएम से अनुरोध..

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज  21 जनवरी 2024 रविवार को नव निर्मित अनुमंडल अस्पताल, गोगरी के उद्घाटन करने हेतु आए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के आगमन पर भगवान हाई स्कूल के मैदान में बने हैलिपेड के निकट प्रशासनिक स्तर पर प्रवेश पत्र प्राप्त महागठबंधन के नेताओं ने जहां उनका बुके व माला से भव्य स्वागत किया।वहीं राज्य आवास कर्मी संघ(सगासा) बिहार के प्रदेश सचिव सह जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने सीएम का हाथजोर अभिवादन करते हुए सगासा बिहार के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार शर्राफ के संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संविदा आधारित नियोजित ग्रामीण आवास सहायक, ग्रामीण आवास लेखापाल व ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक के पद पर कार्यरत कर्मियों के हक में उनकी सेवा को स्थायी करने, राज्य कर्मी का दर्जा देने,मानदेय पुनरीक्षण करने,संविदा कर्मियों की सेवा स्थायीकरण हेतु गठित उच्च स्तरीय समिति के अनुशंसाओं के कार्यान्वयन -अनुमोदन – स्वीकृति बिहार राज्यपाल के आदेश से सरकार के अपर सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार के संकल्प ज्ञापांक में वर्णित आवास कर्मियों के सम्बन्ध में कंडिका क,ग,च,ज,एवं त में जो पूर्व से लागू है और मंत्रीमंडल द्वारा अनुमोदित व स्वीकृत है उसे धरातल पर लागू करने की स्वीकृति दी जाए,सेवा पुस्तिका का संधारण एवं सेवा शर्त नियमावली का निर्धारण किया जाए,सभी सेवांत लाभ,ग्रेच्यूटी उपादान आदि का प्रावधान करने, विभाग द्वारा पहचान पत्र निर्गत करने,समूह बीमा,चिकित्सा बीमा,राज्य बीमा, विशेष आवास योजना, मुफ्त बस ,रेलशपास व कैंटिंन में मुफ्त भोजन की सुविधा देने, सभी सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाने,पुरानी पेंशन योजना लागू करने, सेवा सुरक्षा की गारंटी देने,संविदा रद्द आवास कर्मियों को सेवा में वापसी करने,नियोजित शिक्षकों की भांति मृत्यु होंने पर इनके आश्रितों को अनुकम्पा का लाभ देने तथा इन कर्मियों के पद का क्रमशः पंचायत सहायक, प्रखण्ड लेखापाल व प्रखण्ड पर्यवेक्षक के रूप में नामाकरण करने को लेकर ज्ञापन सौंपा।
श्री शास्त्री ने आवास कर्मियों की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित कराते हुए पत्र के माध्यम से कहा कि इन कर्मियों के पारदर्शी कार्यों के बदौलत ही वर्ष 2015 में ग्रामीण विकास विभाग ,बिहार को सर्वश्रेष्ठ ई- गवर्नेंस का पुरस्कार मिला।अल्प मानदेय पर एक साथ कई कार्यों में प्रतिनियुक्ति एवं सहभागिता के बावजूद संविदा आधारित नियोजन को आधार बनाकर वरीय पदाधिकारियों द्वारा मानसिक प्रताड़ना ,अमर्यादित टिप्पणी, सेवा मुक्ति-बर्खास्तगी एवं मानदेय भुगतान पर रोक लगाने का अमानवीय प्रचलन जड़ें जमायी हुई है।किसी के भी शिकायत मात्र के आधार पर, बिना स्पष्टीकरण पूछे ही एफ आई आर दर्ज, गिरफ्तारी, जेल,सेवा मुक्ति एवं अन्य दण्डात्मक कार्रवाई न्यायपूर्ण नहीं है।
उन्होंने कोरोना वायरस( कोविड-19) के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु रखे गये लैब टेक्नीशियन के सेवा संविदा में समायोजन करने की मांग को लेकर मांग पत्र सौंपा।
वहीं जदयू के जिला महासचिव अंगद कुमार ने काशीमपुर में उप स्वास्थ्य केंद्र स्थापना करने की मांग की।
सीएम व डिप्टी सीएम के स्वागत करने वालों में जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल, जदयू की पूर्व विधायक पूनम देवी यादव,नीलम वर्मा, अशोक कुमार सिंह,पंकज कुमार पटेल , वीणा पासवान,उमेश सिंह पटेल,शहाव उद्दीन,अंगद कुमार, सावन कुमार बन्टी, सिद्धांत कुमार छोटू व जयजयराम कुमार आदि दर्जनों पार्टी के साथी उपस्थित थे।

  • नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

 

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close