गोगरी पहुंचे सीएम नीतीश कुमार व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव… नव निर्मित अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी का हुआ भव्य लोकार्पण… 

गोगरी पहुंचे सीएम नीतीश कुमार व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव…

नव निर्मित अनुमंडलीय अस्पताल गोगरी का हुआ भव्य लोकार्पण…

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज रविवार 21जनवरी 2024 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तहत बिहार के सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव गोगरी पहुंचकर  नवनिर्मित अस्पताल का उद्घाटन किया।  इस नव निर्मित अस्पताल से आमजनों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।. इस अत्याधुनिक रूप से सुसज्जित अस्पताल से सभी का इलाज संभव हो पाएगा. गरीब मरीजों के लिए यह अस्पताल मील का पत्थर साबित होगा.  इस अवसर पर परबत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार ने माननीय मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को चादर देकर सम्मानित किया ।  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, खगड़िया सांसद चौधरी मेहबूब अली केसर, परवत्ता विधायक डॉ संजीव कुमार, एमएलसी राजीव कुमार, सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण अपने दल बल के साथ नवनिर्मित अस्पताल  का भ्रमण किया और वे बहुत खुश हुए। विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि इस हॉस्पिटल में हर सुविधा उपलब्ध होगी। कुछ विशेषज्ञ डाक्टर , लेब टेक्नीशियन की कमी की मांग को विधायक ने सीएम के समक्ष रखा और तुरंत माननीय मुख्यमंत्री ने प्रत्यय अमृत जी को समस्या दूर करने को कहा।

डॉ संजीव कुमार ने कहा कि अस्पताल के अधिकतर बेड को पाइप लाइन से जोड़ दिया गया है। चिकित्सक , पैरामेडिकल स्टाफ, नर्स एवं फार्मासिस्ट की समुचित तैनाती यहां की जाएगी ।ओपीडी के साथ हर सुविधा उपलब्ध रहेगी इस मॉडल अस्पताल में तमाम तरह की अत्याधुनिक तकनीक सुविधा मरीज को मिलेगी। अब के छत के नीचे सारी चिकित्सा संबंधी सुविधा मिलेगी । इस अस्पताल में ऑपरेशन ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू वार्ड, ओटी लॉबी, रजिस्ट्रेशन एंड रिकॉर्ड, चेंजिंग रूम डॉक्टर मेल या फीमेल, चेंजिंग रूम नर्स स्टाफ, एनेस्थीसिया रूम, डॉक्टर ड्यूटी रूम नर्स ड्यूटी रूम, फीमेल इमरजेंसी वार्ड , , डॉक्टर रूम, एक्स-रे, चार बेड का क्रिटिकल वार्ड अल्ट्रासाउंड रूम, पैथोलॉजी, अस्पताल स्टाफ रूम, नर्स स्टेशन और ड्यूटी रूम, डॉक्टर ड्यूटी रूम, अस्पताल स्टाफ रूम, 12 बेड जनरल वार्ड थर्ड फ्लोर-योग एंड नेचुरोपैथी प्रैक्टिकल रूम, लेबर रूम, सहित अन्य वार्ड बनाए गए हैं।

जिले के नेताओं में पूर्व विधायक पूनम देवी यादव, राजद जिला अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव, जदयू जिलाध्यक्ष बबलू मंडल, राकेश पासवान शास्त्री, नीलम वर्मा सहित अन्य नेतागण इस कार्यक्रम में मौजूद थे।

मालूम हो कि खगड़िया डीएम अमित कुमार पांडेय तथा पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार सहित सभी संबंधित अधिकारियों ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाया।

  • नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

 

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close