ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ने हर्षोल्लास से मनाया पांचवा वार्षिकोत्सव समारोह … 136 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर दिया मानवता का संदेश…

ह्यूमैनिटी ब्लड डोनर्स ने हर्षोल्लास से मनाया पांचवा वार्षिकोत्सव समारोह … 136 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर दिया मानवता का संदेश...

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ रविवार 21 जनवरी 2024 को ह्यूमैनिटी ब्लड ग्रुप की पाँचवी वर्षगाँठ बहुत ही धूमधाम के साथ मनाई गई। बिहार झारखंड एवं उत्तर प्रदेश की 68 संस्थाओं ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। शहर के न्यू होली गंगेज़ पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम का शुभारंभ नगर सभापति अर्चना कुमारी,आई डी ए बिहार के सचिव कुमार मानबेन्द्र, निरामय ब्लड बैंक के डायरेक्टर डॉ राकेश रंजन, छोटी पटन देवी मंदिर पटना के मठाधीश बाबा विवेक द्विवेदी, आर पी एफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राम,होली गंगेज़ पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर टी पी जालान एवं दधीचि देहदान समिति के निर्मल जैन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की। इस रक्तदान शिविर में नगर सभापति अर्चना कुमारी,आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राम, अध्यक्ष डॉ जैनेन्द्र नाहर एवं उनकी पत्नी,संस्थापक मनीत सिंह एवं उनकी पत्नी,उपाध्यक्ष प्रणव प्रभात,अमित बजाज,विकाश कुमार,बोकारो से आये हरबंस सिंह सलूजा सहित 127 और रक्तदाताओं ने रक्तदान कर एक अनूठी मिसाल कायम की इस रक्तदान शिविर में 72 यूनिट का लक्ष्य तय किया गया था जिसको 136 यूनिट से पूरा किया गया।इस रक्तदान शिविर में सड़क सुरक्षा जागरूकता के तहत स्लोगन भी रखा गया था (रक्तदान करें लेकिन सड़कों पर नही,हेलमेट पहने सुरक्षित रहें) सभी रक्तदानियों को एक-एक हेलमेट और प्रस्सतिपत्र से सम्मानित किया गया।कड़ाके की ठंड होने के बावजूद रक्तदान शिविर में 20 से अधिक महिला रक्तवीरांगनाओं ने रक्तदान किया।होली गंगेज़ पब्लिक स्कूल एवं डेंजरस डांस अकेडमी के बच्चों द्वारा रक्तदान पे आधारित अद्भुत नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। बाहर से आई संस्थाओं ने ह्यूमैनिटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम की जम के सराहना की सोशल मीडिया के माध्यम से इस कार्यक्रम की धमक पूरे बिहार में चर्चा का विषय बन गई है।बाहर से आई सभी संस्थाओं को मोमेंटो देकर समानित किया गया।अध्यक्ष डॉ जैनेन्द्र नाहर,सचिव नवीन गोइन्का,संस्थापक मनीत सिंह मन्नू,उपाध्यक्ष प्रणव प्रभात,उपाध्यक्ष संतोष कुमार गोलू,कोषाध्यक्ष मृगांक शर्मा,अंकेक्षक रोशन तुलस्यान,डॉ प्रेम कुमार,अमित बजाज,विकाश कुमार,रोहित चमड़िया, राहुल सुल्तानिया,अभिषेक कुमार सहित और सदस्यों द्वारा किये गए कार्यों की भी जम कर सराहना की गई।

22 जनवरी 2018 को इस ग्रुप की स्थापना सरदार मनीत सिंह मन्नू ने की थी देखते देखते इस इस ग्रुप के पाँच साल पूरे हुए हैं इन पांच सालों में इस ग्रुप के द्वारा लगभग 2660 यूनिट ब्लड समाज को समर्पित किया गया।पूरे बिहार में इस संस्था ने बहुत ही कम समय मे अपनी एक खास जगह बनाई है।

  • नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

 

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close