खगड़िया: पसराहा दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के सदस्यों के बीच बोनस वितरण… देशरतन डाॅ राजेंद्र प्रसाद दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड बरौनी द्वारा किसानों को बोनस राशि सहित अन्य सामानों का लाभ मिला
खगड़िया: पसराहा दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के सदस्यों के बीच बोनस वितरण… देशरतन डाॅ राजेंद्र प्रसाद दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड बरौनी द्वारा किसानों को बोनस राशि सहित अन्य सामानों का लाभ मिला…पसराहा/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार दिनांक 26.10.2019 को पसराहा दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति परिसर में देशरतन डाॅ राजेंद्र प्रसाद दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड बरौनी द्वारा 80 सदस्यांे के बीच दीपावली के अवसर पर बोनस वितरण किया गया।
बताया गया कि यह बोनस वर्ष 2011 से 2017 का वितरण किया जा रहा है और शुद्ध लाभ 549064.00 रुपये हुआ है । समिति के कुल 80 सदस्यांे के बीच कुल 221064.00 रुपये बैंक खाता मे दिया गया है। शेष 80 सदस्यो के बीच एक एक स्टील बाल्टी, मिल्क केन(स्टील )एक-एक चादर, मिनरल पाउडर, 1 किलो पैक कृमिनाशक दवा एवं 20 महिलाओ के बीच एक साड़ी वितरण किया गया। मालूम हो कि मंच की अध्यक्षता अलखदेव प्रसाद सिंह एवं मंच संचालन कृष्ण मोहन प्रसाद ने किया। सर्व प्रथम कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत् दीप प्रज्वलित कर किया गया। वहीं उमेश प्रसाद (क्षेत्र प्रभारी महेशखूंट जोन) ने अपने संबोधन मे किसान को जागरूक किया तथा साथ ही गाय को किस तरह से पालना है, इसके बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही किसानो से ये भी कहा कि समय समय पर गाय को कृमि नाशक दवा अवश्य दें। वहीं उन्होंने अपील करते हुए कहा कि पशुपालक किसी दूसरे जगह दूध से मौजदू लोगों को अवगत कराया। वही दूसरी ओर सुनील रंजन मिश्रा (प्रबंध निदेशक बरौनी ) ने कहा कि सर्वप्रथम आप सभी दुग्ध उत्पादक किसान 11 रुपये का रसीद कटाकर मेम्बर अवश्य बनंे। मेम्बर बनने के बाद आपलोगो का मुफ्त इंश्योरेंस हो जाता है दुघर्टना से मौत होने पर हमारी कंपनी तुरंत डेढ लाख रुपये देती है नेचुरल मौत होने पर पच्चीस हजार रुपये एवं कानूनी अधिकार समिति मे मिलेगा। साथ ही यह भी कहा कि आप सभी किसान को मैं इसलिए स्टील बाल्टी दे रहा हूं ताकि आपलोग प्लास्टिक बाल्टी का प्रयोग नही करेंगे। उन्होंने ने आश्वासन दिया कि एक से डेढ रुपये लीटर दुध की कीमत भी बढ़ा दूंगा । आपलोग समिति मे ही दूध दें किसी बिचैलिये को दूध नही दंे।
इस मौके पर विजय शंकर सिंह (अध्यक्ष डी0 आर0 एम0 यू0 बरौनी ), रामेश्वर शर्मा (उप प्रबंधक बरौनी )भोला राय, वरुणदेव कुमार, विरेंद्र कुमार, सतीश कुमार, ललन कुमार, अशोक झा एवं सैकड़ो लोग उपस्थित थे।