खगड़िया: सात निश्चय योजना घोटाला पर मुखिया, पंचायत सचिव व कनीय अभियंता के विरुद्ध मामला दर्ज… संसारपुर, रांको, मथुरापुर ,सैदपुर एवं अन्य पंचायतों में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने का साहस मो. नैयर ने किया
खगड़िया: सात निश्चय योजना घोटाला पर मुखिया, पंचायत सचिव व कनीय अभियंता के विरुद्ध मामला दर्ज… संसारपुर, रांको, मथुरापुर ,सैदपुर एवं अन्य पंचायतों में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर करने का साहस मो. नैयर ने किया… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार विगत दिनों एक युवा सामाजिक कार्यकत्र्ता मो. नैयर आलम ने खगड़िया के जिलाधिकारी एवं बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम पदाधिकारी श्री भूपेन्द्र प्रसाद यादव के यहां सात निश्चय योजना में ब्याप्त अनियमितताओं के संबंध में मामला दर्ज कराकर जांच पड़ताल कराने और दोषी मुखिया, पंचायत सचिव व कनीय अभियन्ताओं के विरुद्ध कार्रवाई का अनुरोध किया है।
मालूम हो कि आरोप आवेदन में संसारपुर ग्राम पंचायत के मुखिया जासो देवी, रांकों पंचायत मुखिया प्रमिला देवी, मथुरापुर मुखिया शीला देवी, सैदपुर (मानसी) मुखिया अरविन्द यादव, माधोपुर मुखिया (परबत्ता) जनार्दन कुमार सिंह सहित संबंधित पंचायत सचिवों एवं कनीय अभियन्ताओं के विरुद्ध सरकारी धनराशि घोटाले के संबंध में जांच पड़ताल करने व आरोपी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने की गुहार लगाई गई है। इस परिवाद (मामले) की पंजीयन संख्या- 421110123101904233 है और इस केस की सुनवाई दिनांक 4 नवम्बर 2019 को होगी। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जब प्रेस कार्यालय से संबंधित लोगों से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई, आरोपी मुखिया, जेई और पंचायत सचिवों ने फोन पर कुछ भी बताने से इंकार किया लेकिन देवठा के मुखिया क्षत्री शर्मा ने कहा कि उनके ही पंचायत के कुछ विरोधी लोग व्यक्तिगत रुप में परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं जबकि देवठा पंचायत में सरकारी धनराशि का गबन या हेरा फेरी नही हुई है। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना की राशि अबतक पंचायत की लाखों रूपए नही मिली है।