भ्रष्टाचार/महाघोटाला प्रकरण-2 REO के कार्यपालक अभियन्ता कुलानंद यादव सहित संबंधित सहायक व कनीय अभियन्ताओं के विरुद्ध बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अन्तर्गत मामला दर्ज… देश में कानून का राज है, कानून से बड़ा कोई नहीं है, भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष करना प्रत्येक नागरिक का अधिकार है- पत्रकार मधुर 

भ्रष्टाचार/महाघोटाला प्रकरण-2
REO के कार्यपालक अभियन्ता कुलानंद यादव सहित संबंधित सहायक व कनीय अभियन्ताओं के विरुद्ध बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अन्तर्गत मामला दर्ज… देश में कानून का राज है, कानून से बड़ा कोई नहीं है, भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष करना प्रत्येक नागरिक का अधिकार है- पत्रकार मधुर … खगड़िया/गोगरी/ कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार अध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर ने कुल 16 पृष्ठों की प्राामणिक भ्रष्टाचार संबंधी दस्तावेजों सहित बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम तहत आवश्यक कार्रवाई व जांच पड़ताल हेतु दिनांक 18.10.19 को एक गंभीर मामला दर्ज कराया है। (पंजीयन संख्या-421110118101904228)
विदित हो कि जिला में पदस्थापित संबंधित विभाग के वरीय उपसमाहर्ता श्री भूपेन्द्र प्रसाद यादक के कार्यकाल में अनेक संगीन अनियमितताओं, गबन, भ्रष्टाचार पर आधारित मामले को अत्यंत  पारदर्शिता कायम रखते हुए ससमय आदेश पारित किया गया है। जिले के पीड़ित लोगों को सरकार द्वारा स्थापित उक्त विभाग और कानून पर भरोसा बढ़ा है।
मालूम हो कि ग्रामीण कार्य विभाग, गोगरी प्रमण्डल के अधीन करोड़ों-अरबों रुपये द्वारा निर्मित सड़कों को देखनेवाला कोई अधिकारी या नेता जिले में नहीं हैं। सरकारी अधिकारियों को सिर्फ मीटिंग करने और कागज पर संचिकाओं का निष्पादन करने से ही फुर्सत नहीं मिलती है, तो दूसरी तरफ हमारे जनप्रतिनिधियों की दूरदृष्टि समाप्त होती हुई दिखती है।
इन विषम परिस्थितियों में जिले के तमाम मीडिया कर्मियों ने समय समय पर समाचार प्रकाशन के माध्यम से सरकार और संबंधित विभाग का ध्यान आकृष्ट जरुर किया हैं, वाबजूद प्रदेश की जनता ऐसे भ्रष्ट विभागों के क्रियाकलापों का दंश झेलती रही है।
पत्रकार मधुर ने बताया कि देश में कानून का राज है, कानून से बड़ा कोई नहीं है, भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष करना प्रत्येक नागरिक का अधिकार है। बिहार के मुख्यमंत्री माननीय नीतीश ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टौलरेंस का वायदा किया है और उनके निर्देश पर प्रदेश के अनेक अधिकारी जेल की हवा खा रहे हैं । विदित  हो  कि आरईओ विभाग की अनियमितताओं की प्रामाणिक लिखित जानकारी जिलाधिकारी महोदय को भी बीते दिन दी जा चुकी है.. जारी-

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close