खगड़िया/ चौंकिये मत… सहरसा निवासी एक शातिर नटवरलाल अपना नाम, पता बदलकर मध्य विद्यालय बहोरवा दक्षिण (अलौली) में H.M. बना…वर्ष 2012 से वेतन पाता रहा है… जिला लोक शिकायत निवारण में मामला दर्ज…

खगड़िया/ चौंकिये मत… सहरसा निवासी एक शातिर नटवरलाल अपना नाम, पता बदलकर मध्य विद्यालय बहोरवा दक्षिण (अलौली) में H.M. बना…वर्ष 2012 से वेतन पाता रहा है… जिला लोक शिकायत निवारण में मामला दर्ज… खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार प्रेस एसोसिएशन ऑफ  बिहार के अध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर ने प्रामाणिक दस्तावेजों, प्रमाण्पत्रों, वोटर पहचान पत्रों के आधार पर स्थानीय अलौली प्रखण्डन्तर्गत मध्य विद्यालय बहोरवा दक्षिण में एचएम पद पर कार्यरत फर्जी व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। शिक्षा विभाग की अनियमितताओं और भ्रष्टाचार को उजागर करने का यह एक अत्यन्त शर्मनाक उदाहरण है, जांच पड़ताल के बाद अनेक विभागीय लोगों की गर्दनें कानून के शिकंजे में फंस जाएगी। कानून का हाथ बहुत लम्बा है।
मालूम हो कि मा0 सुप्राीम कोर्ट द्वारा 34440 शिक्षकों के पक्ष में अवमानननावाद संख्या 297/ 2007 अन्तर्गत पारित आदेश के आलोक में खगड़िया सहित अन्य जिलों में शिक्षक-शिक्षिकाओं की नियुक्ति हुई थी। खगड़िया जिला शिक्षा पदा. के पत्रांक 736 दिनांक 7.2.12 एवं प्रखंड शिक्षा पदा. ज्ञापांक 1106 दिनांक 17.2.12 के आलोक में सामान्य शिक्षक पद पर नियुक्तियां हुईं । इस प्रकरण का लाभ कुछ फर्जी लोगों ने नटवरलाल बनकर असली नामित शिक्षक-शिक्षिकाओं के स्थान पर योगदान समर्पित किया और ऐसे अनेक फर्जी व नकली लोग विद्यालयों में एच.एम. पद पर कायम हैं।
मालूम हो कि अलौली प्रखन्डन्तर्गत बहोरवा दक्षिण स्थित मध्य विद्यालय एचएम के विरुद्ध आरोप अत्यंत गंभीर है, प्रामाणिक तथ्यों के आधार पर बात सामने आई है कि तथाकथित आरोपी शिक्षक ने मा. सुप्रीम कोर्ट सहित शिक्षा विभाग की आंखों में धूल झोंककर फर्जीबाड़े को अंजाम दिया। अब मामला कानून की चौखट पर है। जारी… कल पूर्ण प्रामाणिक ब्यौरे सहित समाचार पाठकों के लिए प्रकाश्य..

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close