खगड़िया में इंडिया महागठबंधन के नेताओं ने सांसदों के निलंबन के विरोध में किया विशाल विरोध प्रदर्शन…
खगड़िया में इंडिया महागठबंधन के नेताओं ने सांसदों के निलंबन के विरोध में किया विशाल विरोध प्रदर्शन…
खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ आज 22 दिसंबर 2023 को इंडिया महागठबंधन के आह्वान पर खगड़िया जिला इंडिया महागठबंधन की ओर से खगड़िया समाहरणालय समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में इंडिया महागठबंधन के नेताओं एवं कार्यकर्तागण मौजूद थे। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता करते हुए कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ने कहा कि आज जिस तरह संसद में 146 सांसदों का निलंबन किया गया यह लोकतंत्र की हत्या है, और जनता द्वारा चुने हुए सांसदों का अपमान नहीं यह पूरे देश की जनता का अपमान है,इस तानाशाही मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है। धरना में उपस्थित खगड़िया सदर विधायक छत्रपति यादव ने कहा कि सांसदों का निलंबन लोकतंत्र के लिए कलंक की बात है। पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने कहा कि सांसदों का निलंबन,विरोध की आवाज को कुचलने काम मोदी सरकार कर रही है, जो घोर अन्याय है। राजद जिला अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने सांसदों के निलंबन की निंदा करते हुए कहा कि अब समय आ गया है, कि मोदी सरकार को उखाड़ फेंकना होगा, इसके लिए तीव्र आंदोलन करने की आवश्यकता है। जद यू जिला अध्यक्ष बबलू मंडल ने कहा कि सांसदों का निलंबन दुर्भाग्यपूर्ण और देश लिए घातक है, उन्होंने कहा कि इस जुमलेबाज सरकार के खिलाफ जनांदोलन चलाकर उखाड़ फेंकना होगा। सीपीआईएम के जिला सचिव संजय कुमार, सीपीआई के जिला सचिव प्रभाकर सिंह, भाकपा माले के अभय कुमार वर्मा एवं आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष योगेंद्र नारायण सिंह आदि नेताओं ने सांसदों के निलंबन को गैरसंवैधानिक बताया और कहा की आज इंडिया महागठबंधन को एकजुट होकर मोदी सरकार के खिलाफ जमकर लड़ाई लड़नी होगी,इस मोदी सरकार में महंगाई, बेरोजगारी और किसानों, मजदूरों, व्यवसाईयों और गरीबों का शोषण हो रहा है। यह सरकार बड़े बड़े पुंजीपतियों का हिमायती हैं। इसलिए इस मोदी सरकार को उखाड़ फेंकना होगा। मंच का संचालन कांग्रेस जिला प्रवक्ता अरुण कुमार अधिवक्ता ने किया। ऊक्त मौके कांग्रेस के कुंदन कुमार सिन्हा, कोप्रेटिव चेयरमैन अखिलेश कुमार विधार्थी,बुद्धदेव प्रसाद यादव, मनोज चौधरी, राजीव उर्फ गुड्डू, रामचंद्र प्रसाद यादव, राजद से कुमार रंजन उर्फ पप्पू,संजीव कुमार, नीरज यादव, अंजू सहनी,नंदलाल मंडल, अजीत सरकार, रौशन राणा, बेबी रानी, जद यू के अमर कुमार सिंह, साधना देवी,सुमित कुमार सिंह, उमेश कुमार सिंह, राम प्रकाश सिंह, अरविंद मोहन, दिलीप पोद्दार, स्वराज अभियान के विजय कुमार सिंह, देश बचाओ अभियान के किरण देव यादव, उमेश ठाकुर, सीपीआई नेता रमेश चंद्र चौधरी, सीपीआई माले के प्राणेश कुमार अधिवक्ता नेता आदि मौजूद थे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
- .
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress