महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती :  सरस्वती विद्या मंदिर खगड़िया में गणित दिवस के अवसर पर आयोजित की गई भव्य गणित मेला…

महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती :  सरस्वती विद्या मंदिर खगड़िया में गणित दिवस के अवसर पर आयोजित की गई भव्य गणित मेला…

खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/आज शुक्रवार 22। दिसंबर 2023 को विद्या भारती विद्यालय सरसवती विद्या मंदिर खगड़िया के प्रांगण में देश के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर पूरे जोश खरगोश के साथ गणित दिवस मनाई गई, जिसका उद्घाटन शहर के जाने-माने शल्य चिकित्सा डॉक्टर प्रेम शंकर, अरविंद राम ( इंस्पेक्टर आरपीएफ , खगड़िया ) , काजल कुमारी (प्रमुख खगड़िया अंचल), प्रभास कुमार उपाध्यक्ष,  भारत सिंह जोशी (सचिव सरस्वती विद्या मंदिर खगडिया ) , काशीनाथ गुप्ता (सहसचिव सरस्वती विद्या मंदिर खगड़िया) , नितिन कुमार चुन्नू (विहीप जिला अध्यक्ष , खगड़िया), सुरेंद्र प्रसाद (प्रधानाचार्य, सरस्वती विद्या मंदिर, खगड़िया ) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया ।
इस अवसर पर विद्यालय के भैया बहनों के बीच विभिन्न तरह के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम भैया बहनों द्वारा गणित पर आधारित रंगोली का प्रदर्शन किया गया जिसमें महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन का आकर्षक चित्र के साथ साथ विभिन्न तरह के गणितीय आकृतियों का प्रदर्शन किया गया। इसके पश्चात गणितीय मॉडल का उद्घाटन किया गया जिसमें विद्यालय के भैया बहनों ने अपनी कल्पना से एक से एक गणितीय मॉडल का प्रस्तुतीकरण किया जिसे देख सभी आगंतुको ने जमकर प्रशंसा की गणितीय गणितीय मॉडल में शिशु वर्ग से रोशनी कुमारी ने प्रथम , रिशु एवं ओम श्रीवास्तव ने द्वितीय तथा रुद्र कुमार एवं आदित्य राज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया , जबकि बाल वर्ग में अदिति पोद्दार ने प्रथम , साक्षी कुमारी ने द्वितीय एवं लाली कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । वहीं किशोर वर्ग में खुशी कुमारी एवं ऋषिका ने प्रथम स्थान । इसके अलावा रामानुजन के जीवनी पर आधारित भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जहां शिशु वर्ग में भैया शिवम प्रथम एवं आदर्श ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं दूसरी ओर बाल वर्ग में भईया रत्नेश कुमार प्रथम, नितिन द्वितीय एवं संस्कार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।जबकि किशोर वर्ग में खुशी कुमारी ने प्रथम आयुषी ने द्वितीय एवं ऋषिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इसके साथ ही स्केचिंग प्रतियोगिता में शिशु वर्ग से कौशल कुमार ने प्रथम स्थान बाल वर्ग से जूही गुप्ता ने प्रथम साक्षी कुमारी द्वितीय रत्नेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इस अवसर पर भैया बहनों द्वारा फूड स्टॉल भी लगाया गया , जो कार्यक्रचाहिए आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहर के प्रसिद्ध शल्य चिकित्सक डॉ प्रेम शंकर ने कहा कि रामानुज के जीवन से हमें सीख लेनी चाहिए। उनकी गणित में गहरी रुचि थी महज 17 वर्ष की उम्र तक ही उन्होंने गणित में 3000 से अधिक सूत्रों की खोज की और 33 वर्ष की आयु में ही उनका देहावसान हो गया। इसके पश्चात अरविंद राम ने कहा कि हमें अपनी संस्कृति पर गर्व करना चाहिए गणित विषय कठिन जरूर है परंतु असंभव नहीं । हम मेहनत से इसे अपने वश में कर सकते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सभी आचार्य गण भैया बहन ,अभिभावक गण एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे।

नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

  • .
  • नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

 

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close