डीएम अमित कुमार पांडेय ने मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना…

डीएम अमित कुमार पांडेय ने मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना…

 

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज शनिवार 23.12.2023 को समाहरणालय, खगड़िया में जिलाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय द्वारा मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के प्रचार -प्रसार हेतु जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाया गया।मालूम हो कि जिलाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय द्वारा मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के प्रचार -प्रसार हेतु जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।जिलाधिकारी खगड़िया द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता रथ को (समाहरणालय खगड़िया) से रवाना किया जा रहा है, जो खगड़िया जिलान्तर्गत सभी प्रखंडों में जायेगी।

जिलाधिकारी खगड़िया द्वारा मीडिया कर्मियों को बताया गया कि प्रखंड मुख्यालयों को जिला मुख्यालय से जोड़ने हेतु यह योजना परिवहन विभाग द्वारा प्रारंभ की गई है। राज्य में प्रखंडों एवं सुदूर पंचायतों को जिला मुख्यालय से जोड़ने एवं आमजनो को परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना अधिसूचित की गई है। इस योजना के तहत जिला मुख्यालय के प्रखंड को छोड़कर शेष छः प्रखंडों में इस योजना का लाभ दिया जायेगा। प्रति प्रखंड अधिकतम सात लाभुकों को बस के क्रय पर अनुदान का लाभ दिया जायेगा एवं लाभुक को प्रति बस 500000 (पाँच लाख) रूपया अनुदान का भुगतान किया जायेगा। जिस प्रखंड में अनुसूचित जनजाति की जनसंख्या 1000 से ज्यादा होगी, उस प्रखंड में एक अतिरिक्त अनुसूचित जनजाति के कोटि में भी योजना का लाभ दिया जायेगा। सात लाभुको में इस प्रकार चयन किया जायेगा-दो अनुसूचित जाति, दो अत्यन्त पिछड़ा वर्ग से, एक पिछड़ा वर्ग से, एक अल्पसंख्यक समुदाय से होगें (अल्पसंख्यक समुदाय के आवेदक केवल इसी कोटि में आवेदन कर सकेंगें) एक लाभुक समान्य वर्ग से होगें जो उपर्युक्त किसी कोटि में नही आते हों।

इस योजना को निम्न समयावधि अनुसार कार्यान्वित किया जाना हैः-
क्र0सं0 कार्य का विवरण

01.योजना का प्रशिक्षण एवं जागरूकता : 05.12.2023 से 19.12.2023

02.प्रखंडवार आवेदन करने की तिथि : 06.12.2023 से 27.12.2023

03.जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा प्रखंडवार एवं कोटिवार आवेदनों के आधार पर वरीयता सूची का निर्माण। 28.12.2023

04.जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा तैयार वरीयता सूची के आधार पर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा लाभुक का चयन करना : 29.12.2023

05.स्वीकृत लाभुकों की सूची एवं प्रतीक्षा सूची को संबंधित जिला परिवहन कार्यालय में प्रकाशित करते हुए तीन दिनों की समय सीमा में आपत्ति आमंत्रित करना : 02.01.2024

06.जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा आपत्ति निराकरण के पश्चात अंतिम चयन सूची का प्रकाशन किया जाना : 06.01.2024

07.जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा चयनित लाभुकों को चयनपत्र का तामिला कराना। 08.01.2024 से 09.01.2024

08.बस क्रय के बाद चयनित
लाभुक द्वारा अनुदान प्राप्ति हेतु आवेदन जिला परिवहन पदाधिकारी के कार्यालय में समर्पित करना : 08.01.2024 से लगातार

09.जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा अनुदान की राशि के माध्यम से लाभुक के खाते में भुगतान करना, आवेदन प्राप्ति के सात दिनों के अंदर

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त श्री संतोष कुमार, जिला भू -अर्जन पदाधिकारी श्री तेज नारायण राय, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनिल कुमार तिवारी, जिला परिवहन पदाधिकारी मो0 मंजूर आलम, मोटरयान निरीक्षक, खगड़िया, प्रवर्तन अवर निरीक्षक, खगड़िया एवं अन्य परिवहन विभाग कर्मी उपस्थित हुए।

नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

  • .
  • नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

 

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close