पटना में आयोजित कर्पूरी जयंती समारोह में खगड़िया से हजारों जदयू नेताओं की होगी भागीदारी: बबलू मंडल
पटना में आयोजित कर्पूरी जयंती समारोह में खगड़िया से हजारों जदयू नेताओं की होगी भागीदारी: बबलू मंडल… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 20 दिसम्बर 2023 को कचहरी रोड स्थित स्पाइस गार्डन हॉल में जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल की अध्यक्षता में प्रखण्ड अध्यक्षों, विभिन्न प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षों व पार्टी के प्रमुख साथियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।मंच संचालन जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार चौरसिया ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि प्रदेश जदयू द्वारा पटना के वैटनरी कॉलेज के मैंदान में आगामी 24 जनवरी 2024 को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री,महान स्वतंत्रता सेनानी, जन नायक कर्पूरी ठाकुर की सौ वीं जयंती समारोह आयोजित होंना सुनिश्चित है,जिसमें खगड़िया जिला से हजारों की संख्या में जदयू के साथी भाग लेंगे ।इसके लिए उन्होंने सभी प्रखण्ड अध्यक्षों, प्रकोष्ठ के अध्यक्षों व पार्टी के प्रमुख साथियों से पटना चलने की तैयारी को लेकर अभी से ही जूट जाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि देश में एक मात्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही अतिपिछड़ा- पिछड़ा समाज के लोगों का हिमायती हैं,जो कर्पूरी ठाकुर के अधूरे सपने को साकार करने के लिए उनके पदचिन्हों पर चलकर बिहार के शोषित, उपेक्षित, वंचित समाज को सामाजिक, राजनीतिक और शैक्षणिक रूप से सशक्त और मजबूत बनाकर समाज के मुख्यधारा में लाने का काम किये हैं।इसलिए नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करने के लिए अतिपिछड़ा-पिछड़ा समाज को जुमलेदारों के जुमले की फांस से बचकर आगे आना होगा।तभी केंद्र की निकम्मी मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल किया जा सकता है।उन्होंने कर्पूरी जयंती के सफलता हेतु सभी प्रखण्ड स्तरीय बैठक आयोजित करने निर्देश प्रखण्ड अध्यक्षों को दिया।
वहीं जदयू प्रखण्ड अध्यक्षों , प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्षों और प्रदेश व जिला स्तरीय पार्टी के पदाधिकारियों ने एक स्वर से जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के नेतृत्व में हजारों की संख्या में जन नायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह में पटना चलने पर बल दिया।
बैठक में निलम वर्मा,अजय मंडल,पंकज कुमार पटेल,अशोक कुमार सिंह,अरूण केसरी, चन्दन कश्यप,प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,कोषाध्यक्ष संदीप केडिया,उमेश सिंह पटेल,केदार प्रसाद सिंह ,वीणा पासवान,प्रमोद कुमार सिंह,रामविलाश महतों,नन्दलाल मंडल,मनोज कुमार,मो0 जीयाउल हक, हीरानन्द सिंह, मनोज पटेल,अनुज शर्मा,धनिक लाल दास, अंगद कुमार, कमल किशोर पटेल,जय कुमार सिन्हा,अरविन्द सिंह ,प्रखण्ड अध्यक्षों में रामप्रकाश सिंह, राजनीति प्रसाद सिंह,अमरेन्द्र सिंह, सुवोध साह ,युवा जदयू अध्यक्ष सावन कुमार बन्टी,श्रम तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विनय सिंह रोशन,शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ललन सिंह,किरणदेव करण,बिक्रम कुमार शर्मा,ऋषभ कुमार,वीरेन्द्र पटेल,विनय सिंह ,व्रजेश कुमार, अमित,धर्मेन्द्र सिंह,निवास ठाकुर,अभिनन्दन पासवान, दीपक पासवान,प्रभाकर, चन्द्रशेखर चौरसिया,मो0 हबीब उद्दीन,कन्हैया साह,प्रमोद चौरसिया, दीपक सिंह एवं राजीव ठाकुर आदि पार्टी के साथी उपस्थित थे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
- .
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress