
आठवीं पुण्यतिथि पर याद किए गए भूतपूर्व सैनिक स्मृति शेष मणि प्रसाद यादव… नेताओं और परिजनों ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि…
आठवीं पुण्यतिथि पर याद किए गए भूतपूर्व सैनिक स्मृति शेष मणि प्रसाद यादव… नेताओं और परिजनों ने नम आंखों से दी श्रद्धांजलि…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ 11 अक्तूबर 2023 को
सदर प्रखण्ड के अंतर्गत एन एच 31 सैनिक लाइन होटल, नन्हकू मंडल टोला के सभाकक्ष में भूतपूर्व सैनिक स्मृति शेष मणि प्रसाद यादव की अष्टमी पुण्यतिथि मनायी गई. जिसकी अध्यक्षता पूर्व सरपंच शिवनन्दन प्रसाद यादव ने की. सर्वप्रथम उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा स्मृति शेष पूर्व सैनिक मणि प्रसाद यादव के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया और श्रद्धांजलि दी गई .
मौके पर शिवनन्दन प्रसाद यादव तथा जनता दल यूनाइटेड के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि समाज और देश की सेवा में निष्ठा व समर्पण के साथ योगदान देने वाले स्वर्गीय मणि बाबू वास्तव में मणि थे।. उनके साहस और उनकी कृति के हमारा समाज कायल हैं. देश व समाज के लिए उनके अभूतपूर्व योगदान को कतई नहीं भूलाया जा सकता है .
समाजी प्रफुल्ल चन्द्र घोष व पूर्व जिला पार्षद् कृष्ण कुमार यादव उर्फ मुन्ना भाई ने कहा कि वे एक अच्छे राष्ट्र सेवक थे. पूर्व मुखिया मक्खन साह ने कहा कि मणि बाबू के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए उनके पुत्र सैनिक लाइन होटल के मालिक मौसम कुमार गोलू हरसंभव प्रयासरत हैं.
वहीं राजद नेता सह उक्त होटल के मालिक मौसम कुमार गोलू ने कहा कि हम राष्ट्र सेवक रह चुके स्मृति-शेष पुज्य पिता के सत्कर्मों का अनुसरण कर उनके अधूरे परिकल्पना को सच के सांचे में ढ़ालने का काम कर रहे हैं ।और आगे के लिए हमें समाज के हर सदस्य के प्यार-आशीर्वाद की जरूरत है.
इस अवसर पर पथ निर्माण विभाग के एसडीओ शशि कुमार, राजद नेता पप्पू यादव, पूर्व सैनिक गीता प्रसाद यादव, प्रभू मालाकार, पूर्व सैनिक संजय यादव,लालबाबू यादव, रतन यादव, प्रिंस कुमार, राजीव कुमार,वार्ड सदस्य जयकांत पासवान ,डॉ. रंजन साह, अंकेश कुमार,शिक्षक जीवन शर्मा एवं वीरेन्द्र यादव आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress