
बलतारा मुखिया मृत्युंजय सिंह ने चौथम थाना में आवेदन देकर जानलेवा हमले की शिकायत की… चौथम थाना ने आपराधिक घटना पर लिया संज्ञान…
बलतारा मुखिया मृत्युंजय सिंह ने चौथम थाना में आवेदन देकर जानलेवा हमले की शिकायत की… चौथम थाना ने आपराधिक घटना पर लिया संज्ञान…
@चौथम से नरेश कुमार की रिपोर्ट
खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ बलतारा पंचायत के मुखिया मृत्युंजय सिंह ने चौथम थाना में एक लिखित आवेदन देकर अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि सोनवर्षा घाट के पास घातलगाकर बेखौफ अपराधियों ने उनपर तथा बेटे सहित ड्राइवर के साथ मारपीट करते हुये दो लाख पैंतीस हजार नगदी लूट लिया है । मुखिया ने अपने लिखित आवेदन में बताया है कि चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा घाट स्थित बी एन तटबंध सड़क पर गत बुधवार की शाम फोर व्हीलर गाड़ी से आये पांच की संख्या में नामजद अपराधियों ने उनपर ( मुखिया मृत्यंजय प्रसाद सिंह), उनके बेटे श्रृतुराज सहित उनके स्कार्पियो के गाड़ी ड्राइवर के साथ मारपीट करते हुये गाड़ी में काले रंग के मनी बैग में रखे दो लाख पैंतीस हजार रुपये लेकर चंपत हो गये।घटना में जख्मी मुखिया ने चौथम थाना में आवेदन देकर घटना के तीन नामजद सहित दो अज्ञात आरोपियों के बिरूद्ध मामला दर्ज कराया। विदित हो कि आवेदन पत्र में उक्त घटना के नामजद अभियुक्तों में चौथम थाना क्षेत्र के सोनबरसा घाट के पवन सिंह के पुत्र अंशु कुमार ,लालो पासवान के पुत्र यश पासवान एवम् गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बलतारा गांव के चार नम्बर वार्ड के रघुनंदन सिंह के पुत्र अमलेश कुमार बताये जा रहे हैं । घटना के संदर्भ में दिये गये आवेदन में मुखिया ने बताया है कि पटना से अपने स्कार्पियो से घर लौटने के दौरान सोनवर्षा घाट स्थित बी एन तटबंध सड़क पर पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने एकाएक फोर व्हीलर गाड़ी को उनके स्कार्पियो गाड़ी के सामने खड़ा कर दिया।गाड़ी से पांच अपराधी उतरकर मेरी गाड़ी को घेर लिया।उक्त नामजद अपराधियों ने लाठी एवम् बेल्ट से ड्राइवर को पीटने लगा । ड्राइवर को बचाने आये मुखिया एवम उनके बेटे श्रृतुराज रंजन के साथ भी अपराधियों ने बेरहमी से मारपीट किया। इसी दौरान नामजद आरोपी अंशु कुमार ने मुखिया के स्कार्पियो के खुले गेट का फायदा लेकर गाड़ी में एक काले रंग के मनी बैग में रखे दो लाख पैंतीस हजार रुपये लेकर भाग खड़े हो गये । बचे चार अपराधी अपनी गाड़ी से भाग निकला । सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सबंधित थाना द्वारा पंचायत मुखिया के द्वारा दिये गये आवेदन पर नामजद सहित अज्ञात अपराधियों के बिरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कारवाई की पहल जारी कर दिया गया है।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress