“मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम : सरस्वती विद्या मंदिर खगड़िया से घोष दल के साथ निकाली गई कलश यात्रा
“मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम : सरस्वती विद्या मंदिर खगड़िया से घोष दल के साथ निकाली गई कलश यात्रा
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ भारत सरकार के तत्वाधान में आयोजित एवं जिला शिक्षा परियोजना द्वारा संचालित कार्यक्रम ‘ मेरी माटी मेरा देश ‘ एवं अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विद्या भारती विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर खगड़िया के प्रांगण से डॉ अरविंद कुमार सिंह ( उपाध्यक्ष सरस्वती विद्या मंदिर खगड़िया ) , प्रभाष जोशी उपाध्यक्ष भारत सिंह जोशी ( सचिव सरस्वती विद्या मंदिर खगड़िया ) , काशीनाथ दीपक ( सह सचिव, सरस्वती विद्या मंदिर खगड़िया ) , रामानुज भारती ( कोषाध्यक्ष सरस्वती विद्या मंदिर खगड़िया ) एवं कमलेश कुमार पांडेय ( प्रभारी प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर खगड़िया ) की अध्यक्षता में पूरे घोष दल के साथ विशाल पथ संचलन सह कलश यात्रा निकाली गई जिसका शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं वंदना के साथ किया गया .
यह कलश यात्रा सरस्वती विद्या मंदिर खगड़िया के प्रांगण से प्रारंभ होकर शहीद प्रभु नारायण चौक पहुंची जहां शहीद प्रभु नारायण के सम्मान में मूर्ति पर माल्यार्पण कर आरती की गई और इसके पश्चात भारत माता की जय, वंदे मातरम एवं शहीद प्रभु नारायण अमर रहे जैसे नारों से शहर गुंजायमान हो उठा . तत्पश्चात यह कलश यात्रा नगर परिषद, स्टेशन रोड के रास्ते खगड़िया के हृदय स्थली राजेंद्र चौक होते हुए समाहरणालय पहुंची, वहीं महेश कांत ( संभाग प्रभारी , जिला शिक्षा परियोजना , खगड़िया) के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारियों के साथ सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया | इसके पश्चात यह कलश यात्रा पुनः उसी मार्ग होते हुए अपने प्रारंभ स्थली सरस्वती विद्या मंदिर खगड़िया में आकर समाप्त हुई .
यात्रा के दौरान नगर वासियों में जबरदस्त उत्साह एवं देशभक्ति की भावना देखी गई . उन्होंने भी कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने घर से पवित्र मिट्टी और अक्षत कलश में डालकर अपने माटी और देश के प्रति प्रगाढ़ प्रेम का प्रदर्शन किया . इस दौरान विद्यालय के भैया बहन एवं नगरवासियों में जबरदस्त उत्साह एवं उमंग देखने को मिला .
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के उपाध्यक्ष ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य जन-जन में अपने माटी व अपने देश के प्रति गौरव एवं सम्मान की भावना जागृत करना है . विद्यालय के सचिव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय के भैया बहन एवं नगरवासियों मैं देशभक्ति की भावना जागृत करेगी और हमारा देश विश्व गुरु बनने की ओर मार्ग प्रशस्त करेगा .विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य ने बताया कि अपना विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर खगड़िया समाज आधारित विद्यालय है और अपने स्थापना काल से ही समाज एवं देश का विकास निरंतर शिक्षा , सेवा एवम संस्कार के माध्यम से कर रही है .
कार्यक्रम के अंत में सभी भैया बहन अभिभावकगण एवं समाज के गणमान्य लोगों ने पंच प्रण ( पांच प्रतिज्ञा) जिसके अंतर्गत 2047 तक भारत को विकसित और आत्मनिर्भर देश बनाने , औपनिवेशिक गुलामी मानसिकता के सारे निशानी हटाने, अपनी विरासत का जश्न मनाने , एकता को मजबूत करने और नागरिक कर्तव्य का पालन करने एवम् देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने का संकल्प लिया . साथ ही अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विद्यालय की बहनों ने भी संकल्प लिया कि बड़ी होकर डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक जैसी सभी विधाओं मे शामिल होकर अपने समाज व देश की सेवा कर नाम रौशन करेंगी |
इस पथ संचालन में विद्यालय के आचार्य राजेश कुमार सिन्हा, अवधेश कुमार, संजय सरकार, प्रशांत कुमार, यदुपति, नूतन कुमारी मौजूद थे .
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress