BPS एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन खगड़िया द्वारा आयोजित शिक्षा सम्मान समारोह सह प्रतिभा शिरोमणि में शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित…

BPS & चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन खगड़िया द्वारा आयोजित शिक्षा सम्मान समारोह सह प्रतिभा शिरोमणि में शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं हुए सम्मानित…

कार्यक्रम रहा ऐतिहासिक …सदर विधायक छत्रपति यादव ने इस आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा की…

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ मंगलवार 10 अक्टूबर 2023 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तहत बिहार पब्लिक स्कूल & चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन खगड़िया के बैनर तले शहर के टाउन हॉल में शिक्षा सम्मान समारोह सह प्रतिभा शिरोमणि का भव्य आयोजन हुआ।  मुख्य अतिथि बीपीएस & सीडब्ल्यूसी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ एसएम सुहैल, राष्ट्रीय सचिव प्रेम रंजन, व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, सदर विधायक छत्रपति यादव, नगर अध्यक्ष अर्चना कुमारी , मनीष कुमार सिंह (शिक्षक नेता),संगठन (अध्यक्ष ) विकास कुमार, जिला सचिव प्रद्युम्न कुमार व अन्य गणमान्य लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम शुभारंभ किया. मालूम हो की कार्यक्रम की शुरुआत देश के तत्कालीन राष्ट्रपति व शिक्षाविद् सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को नमन करते हुए उनके योगदान का बखान किया। आज के बच्चे देश के भविष्य का निर्माण करेंगे और बच्चों के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों का योगदान अमूल्य है। अतः राष्ट्र निर्माण हेतु इन दोनों का मानसिक उत्थान बहुत जरुरी होता है। प्राइवेट स्कूल का शिक्षा के लिए महत्वपूर्ण रोल है, अभिभावक का विश्वास शिक्षा के लिए पहले प्राइवेट स्कूल पर ही आता है उस विश्वास पर खरा उतारने के लिए प्राइवेट स्कूल को समय-समय पर अपने आप को साबित करना पड़ता है ।बेहतर परिणाम देना पड़ता है। समय के साथ चलना पड़ता है और बच्चों को उनकी दुनिया में जाकर पढ़ना पड़ता है।इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए यह सम्मेलन किया गया।सारे प्राइवेट स्कूल जो हमारे संगठन से जुड़े हुए हैं उनका आवाहन किया गया कि वह अपने गुणवत्ता को और बेहतर बनाएं जिससे की अभिभावक के विश्वास पर खरा हम सभी उतरे।इसके लिए संगठन आने वाले समय में जो स्कूल चाहेंगे उनके टीचर को ट्रेनिंग दिया मुहैया कराएगी और स्कूल के विकाश के लिये जहां जो ठीक लगेगा उसे उसे करने का मशवरा दिया जाएगा।इसी कड़ी में पहले डायरेक्टर शिक्षक और बच्चे को सम्मानित किया जा रहा है ताकि उनका मनोबल बढ़ा रहे और वह पढ़ने और पढ़ने के काम को अच्छे से कर सके । संगठन का काम संगठन से जुड़े हुए सारे स्कूल के हर एक छोटे से बड़े समस्याओं को दूर करने का होगा। संगठन का का यह भी दायित्व होगा कि शिक्षा विभाग द्वारा निर्धारित मापदंड को भी अपने से जुड़े स्कूलों द्वारा पालन करने में हो रही असुविधा को दूर करने का प्रयास करें। संगठन समय समय पर बच्चे और शिक्षकों के प्रतिभा का सम्मान करते रहेगी। इसी कड़ी में खगड़िया जिले में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लगभग 800 शिक्षक और प्रतिभावान 300 छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के (राष्ट्रीय सचिव ) प्रेम रंजन ने कहा प्राइवेट स्कूल के अस्तित्व की रक्षा करने के लिए जो भी लड़ाई लड़नी पड़ेगी उसे लड़ा जाएगा । वहीं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने कहा कि प्राइवेट स्कूल अपने बच्चों को ऊर्जावान तथा संस्कारवान बनाएं । राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर एम एस सोहेल ने कहा कि हम लोग प्राइवेट स्कूल के हितों की रक्षा के लिए लगातार सरकार से वार्ता कर अपनी मांग मंगवाते आए हैं।

इस अवसर पर सदर विधायक श्री छत्रपति यादव ने कहा कि हम आप प्राइवेट स्कूल की मांग को विधानसभा में रखने का काम करेंगे ।आपके और सरकार के बीच पुल का काम करेंगे । विधायक ने कहा कि आज बिहार पब्लिक स्कूल & चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम सफल बनाते हुए इतिहास रचा है। जिले के सैकड़ों  शिक्षकों एवं छात्र / छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर अद्भुत मिसाल कायम किया है।

शिक्षक नेता मनीष सिंह ने कहा कि अगर प्राइवेट स्कूल पर कोई भी जुल्म हुआ तो उसके लिए वह लड़ने के लिए सबसे आगे तैयार होंगे।  नगर सभापति  अर्चना कुमारी ने कहा कि नगर पालिका द्वारा शिक्षा के हित में जो भी कार्य कर सकेंगे, उसे करने का प्रयास करेंगे ।बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विकास कुमार ने आए हुए सारे अतिथियों का स्वागत किया और तमाम विद्यालय को भरोसा दिलाया कि हम आपके साथ हैं, कदम से कदम मिलाकर आगे भी चलते रहेंगे।

जिला सचिव प्रद्युम्न कुमार ने कहा कि हमें गर्व है कि हम शिक्षा से जुड़े हुए हैं और हमें गर्व है कि आप लोग भी शिक्षा से जुड़े हुए हैं हम लोग आगे भी शिक्षा पर काम करते रहेंगे। आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद राम ने कहा कि शिक्षा से आप कुछ भी हासिल कर सकते हैं। अपनी बातों को मंच पर उपस्थित शिक्षकों और बच्चों के बीच रखा। बेगूसराय संगठन के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार, जिला महामंत्री मुकेश कुमार, संगठन प्रभारी राकेश कुमार, पोस्टल इंडिया अध्यक्ष अरविंद वर्मा,  खगड़िया संगठन के जिला उपाध्यक्ष डॉ दीपक कुमार, संरक्षक गोपी कृष्ण कोषाध्यक्ष,  सरवन कुमार उपसचिव अभिषेक कुमार मुखिया मुन्ना प्रताप आदि ने भी अपनी बातों को रखा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवक्ता प्रखंड के अध्यक्ष कृष्ण मुरारी चौधरी, सचिव विपिन कुमार, कोषाध्यक्ष वीर सिंह , गोगरी प्रखंड अध्यक्ष राकेश शर्मा, सचिव मुरली मनोहर शर्मा, कोषाध्यक्ष अर्जुन कुमार, अलौली प्रखंड के अध्यक्ष के सब रही,  सचिव मोहम्मद असरार आलम , कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, बेलदौर प्रखंड के अध्यक्ष रणवीर कुमार, सचिव संजीत कुमार बंटी, कोषाध्यक्ष गौतम कुमार, चौथम प्रखंड के कोषाध्यक्ष आलोक कुमार, खगड़िया के उपाध्यक्ष , समरजीत कुमार, सचिव श्याम नंदन कुमार समेत सभी प्रखंडों के तमाम पदाधिकारी का इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा । सभी पदाधिकारी पूरे ही निष्ठा से कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि कार्यक्रम अपने उद्देश्य को लेकर के सफल रहा और ऐतिहासिक रहा आने वाले समय में और भी कार्यक्रम के द्वारा जागरूकता फैलाने का काम किया जाएगा।

 

  • नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

 

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close