गुड न्यूज: बदला-धमारा घाट रेलवे स्टेशन के बीच ट्रस्ट व जनसहयोग से सुरक्षा रेलिंग निर्माण कर मां कात्यायनी के चरणों में किया समर्पित: डॉ विवेकानंद
गुड न्यूज: बदला-धमारा घाट रेलवे स्टेशन के बीच ट्रस्ट व जनसहयोग से सुरक्षा रेलिंग निर्माण कर मां कात्यायनी के चरणों में किया समर्पित: डॉ विवेकानंद
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ मां कात्यायनी पर्यटन स्थल विकास ट्रस्ट खगड़िया द्वारा अति महत्वपूर्ण कार्य बदला घाट और धमारा घाट रेलवे स्टेशन के बीच रिटायर्ड रेलवे 51 नंबर पुल पर सुरक्षा रेलिंग अल्प समय में लगाया जा चुका है, जिसका आज शुक्रवार 4 अगस्त 2023 को ट्रस्टी सह श्यामलाल चंद्र शेखर कॉलेज अधीक्षक डॉ विवेकानंद यादव, नागेंद्र सिंह त्यागी, रवि चौरसिया, प्रभु चंद्र घोष, अमरीश कुमार, इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार, भाजपा नेता सुनील कुमार सिंह, प्रोफेसर अरविंद सिंह, सहित अन्य गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से पूजा अर्चना व नारियल फोड़ कर उक्त सुरक्षा पुल रेलिंग का जीर्णोद्धार कर मां कात्यायनी के चरणों में समर्पित कर मिसाल कायम किया।
मालूम हो कि विगत कई वर्षों से सुरक्षा रेलिंग नहीं रहने के कारण कई अप्रिय घटना हो चुकी थी, लेकिन किसी भी पदाधिकारी या स्थानीय वरीय नेताओं ने अपने स्तर से सुरक्षा के दृष्टिकोण से इसे अति आवश्यक नहीं समझा. स्थानीय लोगों ने बताया कि रिटायर्ड रेलवे पुल संख्या 51 के दूसरे किनारे पर बैरिकेडिंग नहीं रहने के कारण अप्रिय घटना घटती रही है। 2 वर्ष पूर्व भी घास लेकर आ रही एक लड़की रेलिंग नहीं रहने के कारण पुल से नदी में गिर गई और उसकी मौत हो गई। वही प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को मां कात्यानी मंदिर जाने वाले हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है। लगातार स्थानीय ग्रामीणों ने पुल के दूसरी तरफ भी रेलिंग लगवाने की मांग स्थानीय ग्रामीण प्रशासन से करते रहे हैं ।
जब यह बात जिले के सामाजिक सरोकार में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले डॉक्टर विवेकानंद के कानों में पड़ी, तो वे तुरंत स्थलीय निरीक्षण कर वहां के स्थानीय लोगों के दर्द को महसूस किया। उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता नागेंद्र सिंह त्यागी, रवि कुमार चौरसिया, प्रफुल्ल चंद्र घोष, अमरीश कुमार, प्रसेनजीत, चंद्रभूषण शाह, सुनील छैला बिहारी, कृष्णानंद यादव , अभय कुमार गुड्डू, चंद्रभूषण, आदित्य कुमार शौर्य, संजय कुमार, सौरभ कुमार, गेंधारी यादव, चंदर यादव व अन्य के साथ इस मुद्दों पर परिचर्चा कर जनहित हेतु एक ट्रस्ट का निर्माण किया। साथ ही डॉ विवेकानंद के नेतृत्व में शहर में सुरक्षा रेलिंग लगाने हेतु भिक्षाटन कर जनसहयोग से बदला घाट और धमारा घाट रेलवे स्टेशन के बीच 51 नंबर पुल पर सुरक्षा रेलिंग के निर्माण का कार्य कराया गया। विदित हो कि 565 फीट लंबी सुरक्षा रेलिंग का कार्य रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक सप्ताह में कार्य पूरा किया गया। । मां कात्यायनी पर्यटन स्थल विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉक्टर विवेकानंद ने कहा इस ट्रस्ट द्वारा मां कात्यायनी स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए जितने भी कार्य करने होंगे, सब किए जाएंगे । वहीं उन्होंने कहा कि मां कात्यायनी पर्यटन स्थल विकास ट्रस्ट मुख्य रूप से आवागम दुर्घटना रहित सुविधा, श्रद्धालु की जान माल की सुरक्षा और मां कात्यायनी के मंदिर सौंदर्यीकरण के लिए उल्लेखनीय कार्य करेगा । पूर्व से कार्यरत मां कात्यायनी ट्रस्ट को हर तरह से सहयोग करेगा।
इस पुनीत कार्य में स्थानीय लोगों का भी सहयोग ट्रस्ट को मिला।
इस अवसर डॉक्टर विवेकानंद ने जिले के सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया है कि मां कात्यायनी पर्यटन विकास ट्रस्ट द्वारा अनेक जनहित में कार्य करने की योजना बनाई जा रही है, एक दानवीर ने कात्यानी मंदिर के पास ट्रस्ट को दो बीघा जमीन भी दान में दी है, इस भूखंड पर हॉस्पिटल, स्कूल, अनाथालय सहित शैक्षणिक संस्थान का निर्माण कराया जाएगा।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress