खगड़िया जदयू जिलाध्यक्ष ने देवानंद सिंह कुशवाहा को जिला उपाध्यक्ष पद की कमान सौंपी…
खगड़िया जदयू जिलाध्यक्ष ने देवानंद सिंह कुशवाहा को जिला उपाध्यक्ष पद की कमान सौंपी…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 17 जूलाई 2023 को
कचहरी रोड स्थित जदयू कार्यालय में सोमवार को जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने परवत्ता विधानसभा क्षेत्र के जदयू नेता देवानन्द सिंह कुशवाहा को पार्टी के जिला उपाध्यक्ष पद का मनोनयन पत्र सुपुर्द करते हुए उन्हें पार्टी के आदरणीय सर्वमान्य नेता व बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू संगठन के सच्चे-समर्पित साथी बताया। जिला अध्यक्ष भरोसे के साथ कहा कि श्री कुशवाहा जी पार्टी और पार्टी के शीर्ष नेता के हाथों को मजबूत करने में अहम भूमिका निभायेंगे।उन्होंने कहा कि गत दिन पटना में विपक्षी एकता की बैठक हुई और मंगलवार को बेंगलौर में देश के 25 से अधिक विपक्षी दलों के प्रमुख नेताओं की बैठक होगी जो देश के केंद्रीय सत्ता शासन से भाजपा भगाओ और देश,लोकतंत्र, संविधान बचाओ का ऐलान जंग का शंखनाद किया जाएगा। विपक्षी एकता से भाजपा के नेताओं का धड़कने तेज हो रही है।केंद्र की सत्ता से जबतक भाजपा नहीं भागेगी तब तक देश के आमजन महंगाई और वेरोजगारी का दंश से छुटकारा नहीं पायेंगे।
मौके पर उपस्थित महागठबंधन के घटक दल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कुमार भानू प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ने कहा कि बीजेपी जो राजनीति कर रही है वो घटिया मानसिकता का द्योतक है।जैसे फिल्म में नायक पक्ष को कमजोर करने के लिए खलनायक के द्वारा साजीशन घटना का अंजाम दिलाकर फंसाया जाता है उसी तरह बिहार सरकार को बदनाम करने के लिए गत दिन पटना में जिस डाकबंगला चौराहा पर पुलिस बल के उपर भाजपा वाले मिर्च पाउडर और पत्थर फेंक रहे थे।ऐसी स्थिति में पुलिस बलों को मजबूरन लाठी चार्ज करना पड़ा,उस जगह से बीजेपी नेता विजय सिंह की मौत का संबंध ही नहीं है। उनकी मौत कहीं और जगह हुई है जो जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि हम सभी विपक्षी एकता 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को केन्द्रीय सत्ता से बेदखल करने के लिए कमर कस लिये हैं,उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
इस अवसर पर जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,जिला उपाध्यक्ष उमेश प्रसाद सिंह,जिला महासचिव सावन कुमार,मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह,नगर परिषद् के अध्यक्ष जीतेन्द्र पटेल,छात्र अध्यक्ष सिद्धांत कुमार छोटू सिंह,शिवनारायण सिंह,दीपक सिंह,कांग्रेस नेता रतन शर्मा एवं राजीव ठाकुर आदि दर्जनों पार्टी के साथी नव मनोनीत जदयू के जिला उपाध्यक्ष देवानन्द सिंह कुशवाहा को बधाई एवं शुभकामनाएं दिया है।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक