अत्याधुनिक तकनीक एवं मशीनों से युक्त S.N. Medicare (आर्थो क्लिनिक) का हुआ भव्य शुभारंभ…खगड़िया की पीड़ित मरीजों को समर्पित है हमारी चिकित्सीय सेवा : डॉ राहुल – डॉ अनामिका

अत्याधुनिक तकनीक एवं मशीनों से युक्त S.N. Medicare (आर्थो क्लिनिक) का हुआ भव्य शुभारंभ…

खगड़िया की पीड़ित मरीजों को समर्पित है हमारी चिकित्सीय सेवा : डॉ राहुल – डॉ अनामिका

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ स्वस्तिम हॉस्पिटल एंड स्टोन क्लिनिक के संस्थापक व लोकप्रिय प्रसिद्ध सर्जन संजय कुमार के अनुज व स्त्री रोग विशेषज्ञ ट्विंकल के देवर आर्थो सर्जन डॉ राहुल कुमार के नव क्लिनिक एसएन मेडिकेयर का भव्य शुभारंभ हुआ।

मालूम हो कि गोगरी जमालपुर स्थित मारवाड़ी धर्मशाला के बगल में एस.एन. मेडिकेयर (आर्थो क्लिनिक ) का शुभ उद्घाटन जाने – माने सर्जन , किडनी एवं मुत्र रोग विशेषज्ञ डॉ संजय कुमार एवं स्त्री और प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ट्विंकल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया जबकि इस उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भगवान उच्च विद्यालय गोगरी के पूर्व प्रधानाध्यापक स्वर्गीय सत्यनारायण यादव की पत्नी श्रीमती उर्मिला कुमारी उपस्थित रहे

बताया गया है कि एसएन मेडिकेयर क्लीनिक के उद्घाटन कार्यक्रम के शुभ अवसर पर डॉक्टर ट्विंकल के दिशा निर्देश में परम पूज्य,परम दयाल श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का सत्संग कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें स्थानीय रित्विक सूर्यनारायण बैध जी, डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल के संगीत शिक्षक एवं ठाकुर जी के अनुयाई सुनील कुमार अपनी पूरी टीम के साथ पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिए ।
इस अवसर पर एसएन मेडिकेयर क्लिनिक के हड्डी , नस रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन डॉ राहुल कुमार ने बताया की उनके पिताजी का यह सपना था कि डॉक्टर बनने के बाद वे इस इलाके के मरीजों का इलाज करें,  उन्हीं के सपनों को साकार करने के लिए इस आर्थो सेंटर का शुभारंभ किया गया है, अब इस क्षेत्र के मरीजों को अब भागलपुर, बेगूसराय, पटना अन्य जगह नहीं भटकना पड़े । जमालपुर में आर्थो सेंटर खुल जाने के बाद कम से कम खर्च में बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध मिलेगी । उन्होंने बताया कि इस सेंटर में टूटे हुए हड्डी का प्लास्टर एवं बिना चीर फार का C.AARM मशीन द्वारा हड्डी को बैठाने की सुविधा प्रदान की गई है । हड्डी से संबंधित सभी प्रकार की बीमारी का समुचित इलाज की व्यवस्था है । इस अवसर पर खगड़िया जिले के जाने-माने सर्जन एवं स्वस्तिक हॉस्पिटल एंड स्टोन क्लिनिक जमालपुर गोगरी के प्रोपराइटर डॉ संजय कुमार ने बताया की डॉ राहुल कुमार मेरा अपना छोटा भाई है जो आर्थो सर्जन है
वहीं डाक्टर राहुल कुमार की पत्नी शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अनामिका राय ने स्थानीय ग्रामीणों को बताई कि यह अर्थो क्लिनिक S.N.मेडिकेयर आधुनिक मशीनों से पूरी तरह लैश है और हमलोग मरीजों की सुविधा प्रदान करने के लिए हर संभव कोशिश करती रहेंगी । वहीं माध्यमिक उच्च माध्यमिक अनियोजित शिक्षक संघ बिहार के ” प्रदेश सचिव ” राजेश कुमार यादव ने बताया गोगरी जमालपुर ही नहीं बल्कि खगड़िया जिले के लिए एस.एन. मेडिकेयर ( अर्थो क्लीनिक ) का खुलना अनमोल रत्न साबित होगा । अगुवानी घाट से लेकर खगड़िया , बेलदौर , चौथम , अलौली , परबत्ता , सतीश नगर चारों तरफ के मरीजों को अर्थो सेंटर की अति आवश्यकता थी जो अब तक नहीं मिल पाया था डॉ राहुल कुमार ऑर्थो सर्जन बनकर जमालपुर में क्लीनिक खोलने का निर्णय लेना बेमिसाल कदम है । यहां के मरीजों को कम खर्च में अच्छी सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए डॉक्टर राहुल एवं डाक्टर अनामिका राय खुद ही कृत संकल्पित है ।

इस अवसर पर डॉ संजय कुमार , डॉक्टर ट्विंकल के अलावा डॉक्टर अनामिका राय , नागमणि नंदन , डॉ रंजीत कुमार , डॉ पंकज कुमार , डॉ राहुल कुमार , डॉक्टर एन. के. नवीन , डाक्टर दीपक कुमार , शुभम शेखर , रामाधार यादव , शंभू कुमार , आनंदेश्वर कुमार आनंद , अमरेंद्र कुमार अमर, रतन कुमार यादव , भाई वीरेंद्र पटेल . स्थानीय समाजसेवी एवं पूर्व प्रधानाध्यापक श्री ओम प्रकाश यादव , शंभु खटहा , अवधेश कुमार , बबलु कुमार के साथ सुनील कुमार गरीब , कुमारी शकुंतला , रितू कुमारी , खुशबू कुमारी , मुन्ना कुमार यादव , मोहम्मद आकिब , रौशन कुमार , भवेश कुमार , दिव्यांशु कुमार , कुमारी निशा इत्यादि के साथ सैकड़ों सदस्य एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे

 

  • नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close