स्वस्तिम हाॅस्पिटल एंड स्टोन क्लीनिक परिसर में श्री श्री ठाकुर अनुकूल चन्द्रजी का हुआ भव्य सत्संग… आज मैं जो कुछ भी हूं, सब ठाकुर जी की कृपा है: डॉ ट्विंकल

स्वस्तिम हाॅस्पिटल एंड स्टोन क्लीनिक परिसर में श्री श्री ठाकुर अनुकूल चन्द्रजी का हुआ भव्य सत्संग… आज मैं जो कुछ भी हूं, सब ठाकुर जी की कृपा है: डॉ ट्विंकल

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ गोगरी जमालपुर स्थित स्वस्तिम हाॅस्पिटल एंड स्टोन क्लीनिक परिसर में श्री श्री ठाकुर अनुकूल चन्द्र जी के मार्गदर्शन पर चलने और चलाने के लिए 2 दिवसीय सत्संग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । बताया गया है कि देवघर स्थित ठाकुर अनुकूल चन्द्र जी आश्रम से आए हुए रित्विक डाक्टर हेमंत दादा भाग लिए । उन्होंने उपस्थित सभी श्रोताओं को भाव विभोर होकर श्री श्री ठाकुर अनुकूल चन्द्र जी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निवेदन किया ।

 

उन्होंने बताया कि हम सभी मानवों को मंगलकामना करनी चाहिए , दुसरों की मंगलकामना करने पर आपका भी मंगल होगा यह निश्चय है । हमें भरपूर प्रयास करना चाहिए कि मेरे से कोई भी रिश्तेदार , सगा संबधी , पास पड़ोसी कोई भी दुखी ना रहे , उनके हर सुख दुख में बढ़-चढ़कर भाग लें और भरपुर प्रयास करें कि वो भी हंसते हुए मानव जीवन जीए ।
श्री श्री ठाकुर अनुकूल चन्द्र जी ने बताया कि मार्ग पर चलने वाले जीवन के हर संकट से जूझ कर हंसते हुए आगे बढ़ते रहते हैं ।
बेगुसराय से आए हुए ऋतिक अभिनव दादा ने भी सभी सदस्यों को मानव जीवन के हर मार्ग को कैसे , कब और किधर ले जाना है इस पर एक एक रूप का विस्तृत वर्णन करते हुए लोगों से अपील किए की आप लोग भी ठाकुर जी से जुड़े ।
वहीं डाक्टर टिंवकल ने उपस्थित लोगों को बताया कि श्री श्री ठाकुर से जुड़ने के लिए निवेदन करते हुए बोली आज मैं जो कुछ भी हूं, सब ठाकुर जी की कृपा है । 
सत्संग कार्यक्रम में शामिल हुए डाक्टर संजय कुमार, डाक्टर नागमणि नंदन , डाक्टर नवीन कुमार , डाक्टर कौशल कुमार , डाक्टर प्रेम कुमार , डाक्टर मुरारी पोद्दार , डाक्टर राहुल , डाक्टर रंजीत कुमार , डाक्टर दीपक कुमार , डाक्टर विजेन्द्र कुमार विद्यार्थी , डाक्टर रामानुजन चौधरी रामाधार यादव , शुभम शेखर , अमरेन्द्र कुमार राजेश कुमार यादव , आंनद कुमार , शंभु कुमार , सुनील कुमार गरीब , मनोज फौजी ,
रौशन कुमार , दिव्यांशु कुमार , भवेश कुमार , आकिव , चंदन , मुन्ना , अलतजा , परमानंद ठाकुर , राहुल कुमार , कुमारी सकुनतला , निशा , रितु , खुशबु कुमारी भी उपस्थित थीं ।

  • नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close