खगड़िया: सीबीएसई 10वीं परीक्षा में इंडियन पब्लिक स्कूल का परिणाम रहा शत प्रतिशत… छात्र दिव्यांशु कुमार 94 प्रतिशत लाकर बना स्कूल टॉपर: विकास कुमार, डायरेक्टर
खगड़िया: सीबीएसई 10वीं परीक्षा में इंडियन पब्लिक स्कूल का परिणाम रहा शत प्रतिशत… छात्र दिव्यांशु कुमार 94 प्रतिशत लाकर बना स्कूल टॉपर: विकास कुमार, डायरेक्टर
खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ शुक्रवार 12 मई 2023 को घोषित हुए सीबीएसई 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में स्थानीय गुलाब नगर स्थित लब्ध प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान इंडियन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल के पांच टॉप पांच विद्यार्थियों में दिव्यांशु कुमार 94% , माहीं कुमारी 87% आशीष कुमार 86.6% (4) आयुष कुमार 72% तथा बादल कुमार। 71.2% प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल व माता-पिता का नाम रोशन किया। बताया गया है कि विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने अच्छे अंक प्राप्त किए हैं। विद्यार्थियों की इस शानदार उपलब्धि पर स्कूल के प्रिंसीपल विकाश कुमार व समस्त शिक्षकों ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्होंने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करने के कई टिप्स दिए। वहीं बेहतर परीक्षा परिणाम आने के बाद विद्यार्थी खुशी से झूम उठे।
मालूम हो कि सीबीएसई ने शुक्रवार को सुबह 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया, वहीं कुछ घंटे के अंतराल पर दोपहर तक 10वीं कक्षा का परिणाम भी जारी कर दिया। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद विद्यार्थियों में अपने अंकों को देखने की उत्सुकता बनी रही। परीक्षा परिणाम जानने के लिए विद्यार्थी स्कूल पहुंच और अपना परिणाम जाना। बेहतर परीक्षा परिणाम आने पर स्कूलों में जश्न जैसा माहौल बना रहा। विद्यार्थियों ने एक-दूसरे को बधाई दी। वहीं स्कूल प्रबंधन ने भी बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए शिक्षकों, विद्यार्थियों व अभिभावकों को शुभकामनाएं दी।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक