खगड़िया सांसद ने कोशी महाविद्यालय का किया निरीक्षण… छात्र नेता निखिल ने कॉलेज की मूलभूत समस्याओं से कराया अवगत..

खगड़िया सांसद ने कोशी महाविद्यालय का किया निरीक्षण… छात्र नेता निखिल ने कॉलेज की मूलभूत समस्याओं से कराया अवगत..

खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ गुरुवार 11/05/2023 को कोशी महाविद्यालय में सांसद महबूब अली केसर कोशी कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान कॉलेज की समस्या से रूबरू भी हुए। जहां कोसी महाविद्यालय छात्र संघ नेता निखिल कुमार के नेतृत्व में कॉलेज के मूलभूत समस्या से अगवत कराते हुए आवेदन सौंपा गया। आवेदन शोपते हुए छात्रसंघ नेता निखिल कुमार ने कहा कि विगत दस वर्षों में पहली बार सांसद जी को आपने कोशी क्षेत्र का कैंब्रिज कहे जाने वाला कोशी कॉलेज की यादआई है। उम्मीद हैं की सांसद जी पहली वार आगवन से जिले के छात्र छात्राओं को लाभ मिलेगा। जहां वर्ष 2010 में यूजीसी योजना से पहली किस्त द्वारा निर्माण गर्ल्स छात्रावास दूसरी किस्त से वंचित रह जाने से आज तक अर्धनिर्मित पड़ा हुआ हैं। लाखों रुपए की योजना से निर्माण गर्ल्स छात्रावास आज की स्थिति में जर्जर सा हो गया हैं। इसके निर्माण हो जाने से जिले के दूर दुराज से आने वाले छात्राएं को लाभ मिलेगा।जो कही न कही जिला में बेहतर और उच्च शिक्षा से जिला में महंगे रूम होने के वजह से वंचित रह जा रहे हैं।वही संसदीय योजना द्वारा निर्माण वाटर प्लांट एवं जिम ना चलने की समस्या से भी अगवत कराया गया की निर्माण से आज तक किसी छात्र छात्रा ने उस वाटर प्लांट से पानी नहीं पिया और ना ही जिम का लाभ ले पाया हैं।जहा समस्या बताते हुआ कहा गया की वाटर प्लांट बनाकर सिर्फ खड़ा कर दिया गया हैं लेकिन पीने योग नही बनाया गया वही जिम की समाने ला दी गई हैं लेकिन पुर्ण रूप से व्यवस्थित नही किया गया हैं।आवेदन पर सासंद जी के द्वारा आश्वासन दिया गया की जल्द सभी मांगों पर पहल की जाएगी।वही मौके पर छात्र राजद महाविघालय अध्यक्ष जितेंद्र कुमार, छात्र जदयू छोटू कुमार, प्रिंस कुमार,विश्वजीत कुमार,राकेश कुमार,बलराम कुमार आदि मौजूद थे।

 

 

 

  • नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close