खगड़िया: डीडीसी ने मुख्यमंत्री आवास सहायता योजनाओं का किया स्थलीय निरीक्षण, स्थानीय लोगों से ली जानकारी : शास्त्री
खगड़िया: डीडीसी ने मुख्यमंत्री आवास सहायता योजनाओं का किया स्थलीय निरीक्षण, स्थानीय लोगों से ली जानकारी : शास्त्री
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ मंगलवार 21 मार्च 2023 को
सदर प्रखण्ड के रहीमपुर मध्य पंचायत अंतर्गत ग्राम नन्हकू मंडल टोला के मुख्यमंत्री आवास सहायता योजना के कुल 70 में से दो प्रसेंट लाभार्थियों के घर का निरीक्षण उप विकास आयुक्त संतोष कुमार ने । निरीक्षण के दौरान उन्होंने लाभार्थियों को बिचौलियों से सावधान रहने को कहा। उन्होंने बताया कि दो किस्तें में कुल राशि 50 हजार मिलेगी।प्रथम किस्त में 40 हजार तथा छत ढ़ालने के उपरांत खिड़की किबाड़ लगाने हेतु द्वितीय किस्त में 10 हजार रूपये लाभार्थियों के खाते में अंतरण किया जाना है।
निरीक्षण के दौरान बिहार राज्य ग्रामीण आवास कर्मी संघ के प्रदेश सचिव व खगड़िया जिला अध्यक्ष आचार्य राकेश कुमार शास्त्री,मनरेगा के डीएफटी आशीष कुमार , ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक अभिषेक कुमार, ग्रामीण आवास सहायक मनीष कुमार आर्य एवं स्थानीय वार्ड सदस्य राहुल कुमार यादव आदि मौजूद थे।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक