खगड़िया नगर सभापति महोदया ध्यान दें : नप क्षेत्र में फॉगिंग का प्रतिदिन हो छिड़काव, मच्छर के काटने से होनेवाली खतरनाक बीमारी से शहरवासी बच सकें: रूबी कुमारी, वार्ड पार्षद
खगड़िया नगर सभापति महोदया ध्यान दें : नप क्षेत्र में फॉगिग का प्रतिदिन हो छिड़काव, मच्छर के काटने से होनेवाली खतरनाक बीमारी से शहरवासी बच सकें: रूबी कुमारी, वार्ड पार्षद
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ वार्ड पार्षद रूबी कुमारी ने लिखित आवेदन देकर नगर सभापति का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अनुरोध किया है कि शहर में मच्छरों से लोग परेशान हो चुके हैं, गर्मी के आगमन होते ही विगत एक माह से शहर में मच्छर का प्रकोप बहुत ज्यादा बढ़ा है, मच्छर के कारण शहरवासी परेशान और आशंकित हैं कि मच्छर के काटने से कई तरह के बीमारी से लोग ग्रसित हो सकते हैं। विगत वर्ष मच्छर के काटने से ही शहर के कई लोगों की डेंगू से मौत हो गई।
मच्छर की कई प्रजातियां हैं जिसके के काटने से चिकनगुनिया, मलेरिया, गैस्ट्रोएन्टेराइटिस, इंसेफेलाइटिस ,फाइलेरिया जैसी घातक बीमारी होती है।इससे शहरवासी चिंतित हैं शहर के लोग अपने स्तर से जितना हो सकता है मच्छर से बचाव का उपाय कर रहे हैं लेकिन फॉगिंग करना आवश्यक हो गया है।जनहित को देखते हुए वार्ड नं-30 सहित पूरे नगर परिषद क्षेत्र में फॉगिंग कराया जाय ताकि मच्छर के काटने से होनेवाली खतरनाक बीमारी से शहरवासी बच सकें।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक