खगड़िया सांसद निधि घोटाला मामला: एमपी फंड की अनियमितताओं पर जिला प्रशासन हुआ सख्त… परिवादी आरएमपी मधुर को समस्त योजनाओं के भौतिक सत्यापन हेतु किया गया अधिकृत…
खगड़िया सांसद निधि घोटाला का मामला:
एमपी फंड की अनियमितताओं पर जिला प्रशासन हुआ सख्त… परिवादी आरएमपी मधुर को समस्त योजनाओं के भौतिक सत्यापन हेतु किया गया अधिकृत…
*खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचना अनुसार माननीय सांसद चौधरी महबूब अली कैसर द्वारा वर्ष 2014 से 2020 – 21 तक की अनुशंसित एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदत योजनाओं में घोर वित्तीय भ्रष्टाचार, सरकारी धन दुरुपयोग और सरकार, कानून सहित समाज की आंखों में धूल झोंकने के विरुद्ध वरिष्ठ पत्रकार आरएमपी मधुर ने माननीय पटना उच्च न्यायालय में दर्ज PIL के माध्यम से कठोर विधि सम्मत कार्रवाई निगरानी विभाग या सीबीआई से जांच-पड़ताल करवाने की गुहार लगाई थी। माननीय कोर्ट ने संज्ञान लिया और दर्ज पीआईएल CWJC नंबर 10787/2021 अंतर्गत दिनांक 10 अगस्त 2021 को माननीय पटना उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस महोदय ने इस संदर्भ में आदेश पारित किया और जिलाधिकारी महोदय खगड़िया को विकास योजनाओं की सूची भेजते हुए अनियमितताओं और भ्रष्टाचार के प्रामाणिक आरोपों की स्थलीय जांच पड़ताल हेतु निर्देश देकर सचमुच भ्रष्टाचार के खिलाफ जनहित की समस्याओं के निष्पादन हेतु न्यायिक कदम उठाया। इससे खगड़ियावासियों के दिलों में माननीय न्यायपालिका पर अटूट विश्वास पैदा हुआ। मालूम हो कि समाहर्ता सह जिला दंडाधिकारी न्यायालय में विविध वाद संख्या 10/21- 22 अंतर्गत खगड़िया के जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने संबंधित जिला योजना पदाधिकारी खगड़िया डॉ अर्चना कुमारी को विधि सम्मत आदेश देकर समस्त योजनाओं के भौतिक सत्यापन हेतु संबंधित LAEO विभाग में कार्यरत इंजीनियरों सहित परिवादी (आरएमपी मधुर) को जांच टीम में शामिल होकर पारदर्शिता कायम रखते हुए भौतिक सत्यापन कर समय पर रिपोर्ट समर्पित करने का निर्देश दिया।
विदित हो कि जिला योजना कार्यालय खगरिया द्वारा भौतिक सत्यापन कार्य में परिवादी (आरएमपी मधुर) तथा प्रेस प्रतिनिधि के साथ LAEO के विभागीय तकनीकी अधिकारियों की सूची नाम व मोबाइल नंबर से प्रेषित की गई है।
भौतिक सत्यापन टीम में LAEO विभाग के रजनी रवि (सा. अभियंता), निशांत कुमार मेहता (सा. अभियंता), ललन बैठा (सा. अभियंता), आशीष नारायण सिंह (सा. अभियंता), रौशन कुमार (कनीय अभियंता), रंजन कुमार रमन, नीतीश कुमार भारती (सा. अभियंता), राजेश्वर राय (क. अभियंता), अभिषेक कुमार (क. अभियंता) के नाम शामिल हैं।
मालूम हो कि उक्त विभाग के कार्यपालक अभियंता मोहम्मद आफताब आलम सेवानिवृत्त हो चुके हैं, प्रभारी कार्यपालक अभियंता सुजीत कुमार सौरव बेगूसराय में पदस्थापित हैं, उन्हें इस जांच अभियान में शामिल होकर भौतिक सत्यापन करने हेतु जिला योजना अधिकारी श्रीमती कुमारी अर्चना द्वारा डीएम महोदय के निर्देश की सूचना दी गई।
सांसद निधि से जिले के सभी प्रखंडों व क्षेत्रों में विकास के नाम पर करोड़ों की लूट की जांच व भौतिक सत्यापन संबंधित विभाग के अधिकारी सहित वरिष्ठ पत्रकार आरएमपी मधुर द्वारा किया जाना है, जिसकी तिथिवार सूची डीएम महोदय के निर्देशानुसार जिला योजना पदाधिकारी द्वारा जारी शेड्यूल अनुपालन किया जाना है जिसकी निर्धारित तिथि की सूची सहित निम्न प्रकार है –
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक