खगड़िया के लाल ने फिर किया कमाल…बिहार राज्य शतरंज चैंपियन बन जिले का नाम किया रौशन…
खगड़िया के लाल ने फिर किया कमाल…बिहार राज्य शतरंज चैंपियन बन जिले का नाम किया रौशन…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ जिले के खिलाड़ी इन दिनों शतरंज के क्षेत्र में नित नए किर्तिमान रच रहे हैं। नया रिकॉर्ड खगड़िया के नाम किया है रूद्रवीर सिंह ने ।13दिसंबर से 15दिसंबर तक पटना में आयोजित तीसरे बिहार राज्य स्कूल शतरंज चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त कर चैंपियन बनें। उक्त बातें बताते हुए खगड़िया जिला शतरंज संघ के सचिव बिप्लब रणधीर ने बताया कि खगड़िया के मथुरापुर के रहने वाले बिपिन सिंह के पुत्र रुद्रवीर सिंह शतरंज के माहिर खिलाड़ी हैं प्रतिभा उसमें कूट कूट कर भरी हुई है आने वाले समय में निश्चित तौर पर और भी बड़ी उपलब्धि हासिल करने में सफल होगा। ज्ञात हो कि रूद्र वीर इसके पहले अंडर -14 में जिला चैंपियन रह चुका है। हाल ही में हरियाणा के गुरुग्राम में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता भी खेल चुका है। रूद्रवीर का चयन एम पी एल नेशनल के लिये भी हुआ था लेकिन व्यक्तिगत कारणों से यह प्रतियोगिता में भाग नहीं ले सका था।
ग्यारह वर्षीय रुद्र्विर के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए खगडि़या जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष रंजित कांत वर्मा ने बताया की संघ के प्रयासों से हाल के दिनों में कई अच्छे खिलाड़ी उभर कर आए है जिनमें रुद्र्विर सिंह ,प्रशांत सिंह , विशाल सिंह , शुभम कुमार का नाम जिलेवासियों के लिये गर्व की बात है। खगड़िया जिला शतरंज संघ के पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष कुमार रंजन , प्रद्युम्न कुमार सिंह, मनीष सिंह, एम अहमद कोषाध्यक्ष चन्दन कुमार संयुक्त सचिव अभिषेक राज, गुलशन कुमार, राजकुमार , नृपेंद्र वर्मा, राकेश रंजन आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक