खगड़िया: बीजेपी नेताओं ने जहरीली शराब मौत के मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ आक्रोश किया व्यक्त : प्रो अरविंद सिंह
खगड़िया: बीजेपी नेताओं ने जहरीली शराब मौत के मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ आक्रोश किया व्यक्त : प्रो अरविंद सिंह
खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ बिहार के छपरा में जहरीली शराब से अभी तक अनेक लोगों की मौत हो गई है जिसको लेकर आज 17/12/2022 को दिन के 2:00 बजे भाजपा जिला कार्यालय समीर नगर में भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में बिहार सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।
विरोध प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सहित प्रदर्शन में उपस्थित सभी भाजपा के पदाधिकारी, नेताओं एवं कार्यकर्ता ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से विफल है, बिहार में शराब माफियाओं का तांडव जारी है। नकली व जहरीली शराब की बिक्री व सेवन पर प्रशासन की पकड़ कमजोर दिखती है। जिसके कारण खुलेआम शराब बिक्री हो रही है पिछले दिनों बिहार में जहरीली शराब से अनेक मौतें हुई एवं अभी भी लोग अस्पताल में गंभीर रूप से जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। बीजेपी नेता प्रो अरविंद सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सत्ता में बैठे नीतीश कुमार को पता नहीं कौन से अहंकार में चूर है।मुख्यमंत्री इतने संवेदनहीन हो गए हैं सदन में इस तरह का बयान जो पिएगा वह मरेगा नीतीश कुमार के संवेदनहीनता को दर्शाता है। इस तरह का संवेदनहीन बातें कहना बहुत ही निंदनीय है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को इसके लिए तुरंत माफी मांगना चाहिए।
बीजेपी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि नीतीश कुमार को अब एक भी मिनट सत्ता में बैठने का हक नहीं है वे लोग मांग करते हैं कि नीतीश कुमार को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए और जितने भी लोगों की जहरीली शराब से मौत हुई है उन सभी को चार-चार लाख का मुआवजा दिया जाए। बिहार सरकार सरकार चलाने मे पूरी तरह विफल है अपनी जिद के कारण वह बिहार को बर्बादी की ओर ले जा रहे हैं शराबबंदी पर सिर्फ दलीय समीक्षा बैठक होनी चाहिए। वही आज के विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में उपस्थित जिला महामंत्री जितेंद्र कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष अश्वनी चौधरी, जिला मंत्री आलोक कुमार विद्यार्थी ,जिला मंत्री संजीत कुमार साह, नगर अध्यक्ष अश्वनी कुमार चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी मनीष कुमार राय, सन्हौली मंडल अध्यक्ष रूपेश कुमार सिंह, चुनाव सेल के जिला संयोजक प्रो अरविंद कुमार सिंह, जिला कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर स्वर्णकार, पर्यावरण मंच के जिला संयोजक कुंदन कुमार सिंह, भाजपा नेत्री रितु देवी नीरा देवी, युवा मोर्चा जिला महामंत्री चौरसिया ,अलौली मंडल महामंत्री ललन पोद्दार, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे l
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक