आयुष , मो शाहबाज, अंशु बने होली गंगेज स्कूल के शतरंज चैंपियन..

आयुष , मो शाहबाज, अंशु बने होली गंगेज स्कूल के शतरंज चैंपियन…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/न्यू होली गंगेज पब्लिक स्कूल में खेली जा रही दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता का आज समापन हुआ।इस अवसर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त सेना अधिकारी शतरंज के शौकीन माननीय पी सी घोष ने विजेताओं को पुरस्कृत किया और उन्होंने खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाते हुए कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग है, आप जिस भी क्षेत्र में रूचि रखते हैं उसमें अपना सौ प्रतिशत दें।आयुष , मो शाहबाज, अंशु बने होली गंगेज स्कूल के शतरंज चैंपियन.. आयुष , मो शाहबाज, अंशु बने होली गंगेज स्कूल के शतरंज चैंपियन.. स्कूल के डायरेक्टर टी पी जालान ने प्रतियोगिता के आयोजन पर शतरंज संघ का आभार प्रकट किया एवं कहा कि जो भी प्रतिभावान खिलाड़ी इस स्कूल से निकलेंगे उसे स्कूल द्वारा और बेहतर बनाने के लिए व्यवस्था प्रदान करेगी।
स्कूल के प्राचार्य समरेश जालान ने मंच संचालन करते हुए बताया कि न्यू होली गंगेज पब्लिक स्कूल बच्चों के चहुंमुखी विकास के लिए कृत संकल्पित है, इस कड़ी में हमने अपने विद्यालय में शतरंज के माहिर खिलाड़ी के तालाश के लिए यह प्रतियोगिता कराई गई है और अब यह प्रतियोगिता प्रति वर्ष कराई जाएगी। इस प्रतियोगिता को बेहतर तरीके से आयोजित करने में खगड़िया जिला शतरंज संघ का अहम योगदान रहा। संघ के सचिव बिप्लब रणधीर ने बताया कि इस तरह के प्रतियोगिता के आयोजन से बच्चों में उर्जा का संचार होता है और खगड़िया जिला शतरंज संघ इस तरह की प्रतियोगिता प्रत्येक विद्यालय में करेगी। प्रतियोगिता परिणाम की घोषणा करते हुए मुख्य निर्णायक सह खगड़िया जिला शतरंज संघ के संयुक्त सचिव राजकुमार ने बताया कि संघ द्वारा बनाए तकनीकी समिति के अभिषेक राज और गुलशन कुमार के देख-रेख में खेले गए इस प्रतियोगिता में *अंडर -13वर्ग* में आयुष कुमार (4.5)प्रथम स्थान ने आकाश कुमार (3.5) दूसरा स्थान के साथ आखिरी मैच में ड्रा खेल कर चैंपियन बनें तो रौशन कुमार (4) ने तीसरा और सुमित कुमार (4) ने चौथे स्थान पर रहे। *अंडर-15 वर्ग* में मो शाहबाज (5) प्रथम स्थान ने रौनक कुमार (4) दूसरे स्थान को हराते हुए चैंपियनशिप जीती तो अखिलेश्वर (4) तीसरे एवं मोहित कुमार (4) चौथे स्थान पर रहे। एवं *अंडर -17वर्ग‌‌‌* में अंशु कुमार (5) प्रथम स्थान ने उत्कर्ष राज (4) तीसरे स्थान को हरा कर बाजी मारी तो हर्ष राज (4.5) दूसरे स्थान एवं रौनक कुमार (4) चौथे स्थान पर रहे। इस अवसर पर विद्यालय के खेल शिक्षक मनीष कुमार ,सरिता मंडल, सुकृति कुमारी, रंजन कुमार झा, अल्पना कुमारी और बद्री कुमार जालान, अनु शर्मा, प्रिति मित्रा, चारु नाहटा, रजनीगंधा, एस एन शर्मा, आमोद झा, राजेन्द्र बाबू, स्वीटी गोयनका, रिया कुमारी खगड़िया जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष रंजीत कान्त वर्मा उपाध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार सिंह, मौजूद थे।

 

  • नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close