25-26 नवंबर 2022 को न्यू होली गन्गेज पब्लिक स्कूल परिसर में शतरंज प्रतियोगिता का होगा महा मुकाबला…
25-26 नवंबर 2022 को न्यू होली गन्गेज पब्लिक स्कूल परिसर में शतरंज प्रतियोगिता का होगा महा मुकाबला…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार आज 25 से 26 नवंबर 2022 तक स्कूल और खगड़िया जिला शतरंज संघ के संयुक्त तत्वावधान में प्रारंभ होने जा रहा है ॥
स्कूल के प्राचार्य समरेश जालान ने बताया की होली गन्गेज पब्लिक स्कूल पहली बार इस तरह का शतरंज प्रतियोगता का आयोजन खगड़िया जिला शतरंज संघ के सहयोग से आयोजित कर रही है ॥ प्रतियोगता के आयोजन से स्कूल के विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है ॥
जिला शतरंज संघ के सचिव विप्लव रणधीर ने प्रेस को बताया की इस प्रतियोगता का मुख्य आकर्षण स्कूल परिसर के खुला मैदान में मैच खेला जायेगा ,जो खगड़िया के लिये एक पहला अनुभव होगा ॥ यह प्रतियोगता U-13,15&17 वर्ष से काम आयु के बालक एवम बालिकाओं को तीन भागों में बांटा गया है। U-13(std 1to 5 ),U-15 ( std 6 th to 8th) & U-17 ( 9th to 1th ) क्लास के खिलाड़ी ही खेल सकेंगे ॥
प्रतियोगता के मुख्य निर्णायक जिला शतरंज संघ के संयुक्त सचिव राजकुमार ,अभिषेक राज ,गुलशन कुमार ,राकेश रंजन एवम कोषाध्यक्ष चन्दन कुमार के देख -रेख में संपन्न किया जायेगा जिसके आयोजक नू होली गन्गेज पब्लिक स्कूल होंगे ॥
प्रतियोगिता के उदघाटन जिलाधिकारी डॉ. आलोक रंजन घोष द्वारा किया जायेगा जो जिला के खेल और खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने में हमेशा तत्पर रहते है ॥
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक