नप सभापति प्रत्याशी अर्चना कुमारी चुनौतीपूर्ण चुनाव में नगरवासियों के विश्वास बटोरने का ले चुकी है संकल्प : मनीष सिंह
नप सभापति प्रत्याशी अर्चना कुमारी चुनौतीपूर्ण चुनाव में नगरवासियों की विश्वास बटोरने का ले चुकी है संकल्प : मनीष सिंह
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ नगर परिषद चुनाव दंगल में नप सभापति, उपसभापति सहित सभी वार्डों में महत्वाकांक्षी महिलाओं और पुरुषों ने वैधानिक रूप में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार नामांकन पत्र समर्पित कर दिया है। पूरे नगर क्षेत्र में आम जनों के बीच इस चुनाव के प्रति खामोशी के साथ सरगर्मी तेज होती हुई दिख रही है।
इस बार नगर सभापति पद पर दलित उम्मीदवारों हेतु आरक्षित करते हुए समाज में वैसे लोगों को भी आगे आने का अवसर मिलना संभव हुआ है जो प्रतिभाशाली और शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी होते हुए भी जातीय समीकरण का दंश झेलते रहे और उन्हें चुनाव में अपना भाग आजमाने का अवसर ही नहीं मिला।
मालूम हो कि नप सभापति पद प्रत्याशी श्रीमती अर्चना कुमारी , श्री शिव नंदन बैठा की पुत्री हैं, इनके परिजनों ने संघर्ष की दीवारें लांग कर शिक्षा को अपने जीवन में पिरोकर समाज में प्रेरणा का मार्ग प्रशस्त किया।
शिक्षक नेता श्री मनीष कुमार सिंह (चेयरमैन कोशी साइंस क्लासेस खगरिया) ने प्रेस को बताया कि श्रीमती अर्चना कुमारी की शिक्षा दीक्षा m.ed , CTET तक हुई और वे शिक्षा सेवक के पद पर कार्यरत वी रही हैं लेकिन उन्होंने वर्ष 2021 में त्यागपत्र देकर समाज सेवा का व्रत ले लिया। आज श्रीमती अर्चना कुमारी को शहर के बुद्धिजीवियों सहित आम जनों की ओर से आशीर्वचनों का सिलसिला जारी है। उन्होंने बताया कि इनके पति श्री ज्योतिष मिश्रा भी शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय ख्याति अर्जित कर नगर वासियों को गौरवान्वित किया है। श्री मिश्रा कोशिश क्लासेस और दूसरे इंटरनेशनल स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर पद पर आसीन हैं। और इन दोनों लव प्रति शिक्षा संस्थाओं के चेयरमैन शिक्षक नेता श्री मनीष कुमार सिंह हैं।
नप सभापति चुनाव की आहट होते ही मतदान मतदाताओं ने अत्यंत गंभीरता पूर्वक मंथन करना प्रारंभ कर दिया है, अब आम जनों के सामने सभी उम्मीदवारों की तस्वीरें आईने की तरह झलक रही है।
कहावत है – जो जीत गया, वही सिकंदर है..!
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक