सादगी की प्रतिमूर्ति व गुदरी के लाल पूर्व मुख्यमंत्री स्व भोला पासवान शास्त्री की मनाई गई 108 वीं जयंती समारोह …

सादगी की प्रतिमूर्ति व गुदरी के लाल पूर्व मुख्यमंत्री स्व भोला पासवान शास्त्री की मनाई गई 108 वीं जयंती समारोह …

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 21 सितम्बर 2022
रामगंज (संसारपुर) स्थित प्रोफेसर डॉ. दीपक कुमार दिनकर के पैतृक आवास परिसर में बिहार के तीन- तीन बार मुख्यमंत्री पद को सुशोभित करने वाले गुदरी के लाल,महान स्वतंत्रता सेनानी, विकास पुरुष स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री की 108 वीं जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ मनायी गई।जिसकी अध्यक्षता अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण सतर्कता समिति के वरीय सदस्य व अखिल भारतीय पासवान उत्थान परिषद् के संयोजक सेवा निवृत शिक्षक रामलखन प्रसाद पासवान ने की।जबकि मंच संचालन में अखिल भारतीय दुसाध उत्थान परिषद् के बिहार प्रदेश महासचिव सह जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने बेहतर भूमिका निभाई। वहीं आयोजक पूर्व अंचलाधिकारी सत्यनारायण पासवान एवं मध्य विद्यालय रामगंज संसारपुर के प्रधानाध्यापक बालकिशोर पासवान ने आगत अतिथियों का स्वागत किया।समारोह का उद्घाटन आरपीएफ इन्सपेक्टर खगड़िया अरविन्द कुमार राम, प्रोफेसर तरूण प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।मौके पर उपस्थित अतिथियों के द्वारा स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया।
अपने उद्घाटन भाषण के दौरान वाणिज्यकर पदाधिकारी धर्मदेव कुमार पासवान, सहायक वाणिज्यकर पदाधिकारी आशीष कुमार पासवान, प्रोफेसर तरूण प्रसाद तथा आरपीएफ इन्सपेक्टर अरविन्द कुमार राम ने कहा कि स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री एक इमानदार मुख्यमंत्री के रूप जाने जाते हैं।उन्होंने शिक्षा की महता पर बल देते हुए कहा कि इनके सपने को साकार तभी किया जा सकता है जब समाज के हर घर के बेटा बेटी तकनीकी और उच्च शिक्षा पायेंगे।तभी सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक विकास कर सकते हैं।
रामलखन प्रसाद पासवान, सत्यनारायण पासवान, बालकिशोर पासवान , आचार्य राकेश पासवान शास्त्री व देश बचाओ अभियान कार्यक्रम के संयोजक किरणदेव यादव ने स्वर्गीय शास्त्री के जीवन वृत्त, उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर विस्तृत चर्चा करते हुए उन्हें महान बिभूति बताया।श्री शास्त्री ने कहा कि स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री जी इमानदारी, सत्य और सादगी के प्रतिमुर्ती थे।
समारोह को सेवा निवृत शिक्षक कवि सूर्य कुमार पासवान,सेवा निवृत्त शिक्षक कवि सुखनन्दन पासवान, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कर्मचारी संघ के सचिव चन्द्रशेखर मंडल, बिन्दा राय पासवान, डॉ.पुरातन गांधी, सेवा निवृत शिक्षक महेन्द्र पासवान, आरपीएफ के ए एस आई अजय कुमार राय,संजय पासवान अधिवक्ता, रामसुचित पासवान एवं सच्चिदानन्द पासवान आदि दर्जनों की संख्या में गणमान्य लोगों ने संबोधित किया।
दूसरी तरफ प्राथमिक विद्यालय कमलपुर में भी सेवा निवृत शिक्षक रामलखन प्रसाद पासवान के नेतृत्व में स्व0 शा स्त्री जी की 108 वीं जयंती समारोह हर्षोल्लासपूर्ण मनायी गई।

 

  • नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close