खगड़ियाः ‘अमृत महोत्सव’ के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर प्रागंण में हुआ गणित मेला का आयोजन…
खगड़ियाः ‘अमृत महोत्सव’ के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर प्रागंण में हुआ गणित मेला का आयोजन…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज बुधवार 22.12.21 दिन को आजादी के 75 वें वर्ष और ‘अमृत महोत्सव’ के पावन अवसर पर विद्यालय में महान गणितज्ञ रामानुज की जयंती पर गणित मेला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन काशी साइंस क्लासेज के निदेशक मनीष कुमार सिंह, शहर के चिकित्सक डाॅ0 एस0कृष्णा प्रशांति, सचिव अरविन्द कुमार, एस0भी0एम0 के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र प्रसाद, पी0एल शिक्षा निकेतन के प्रधानाचार्य मृत्युन्जय झा एवं जिले के गणितज्ञ डाॅ0 एन0 के0 रंजन ने संयुक्त रूप प्रज्जवलित कर किया।
मालूम हो कि गणित मेला के अवसर पर कक्षा चतुर्थ से कक्षा दशम् के छात्रों द्वारा गणित आधारित प्रश्नमंच, माॅडल, रंगोली, फूड स्टाॅल, स्केचिंग एवं भाषण प्रतियोगिता छात्र छात्राओं द्वारा लगायी गई प्रर्दशिनी आकर्षण का केन्द्र रही।
इस अवसर पर सभी भैया बहन के बीच पुरस्कार का वितरण ईंस्पेक्टर अरविन्द कुमार राम, गणितज्ञ एन0के0रंजन, एवं अभिभावकोें द्वारा किया गया। माॅडल में शिशु वर्ग में प्रथम अनमोल,सुशांत, शिवम बाल वर्ग में पीयूष राज, सिद्धी खेतान, हरीओम शरण किशोर वर्ग में मानवी अचल, सुभांगी शरण को पुरस्कृत किया गया।
‘‘गणित मेला’’ के अवसर पर कार्यक्रम प्रमुख दिवाकर कुमार, राजेश सिन्हा, अजय कुमार, यदुपति,कमलेश पाण्डेय, लालबाबू, प्रकाश कुमार, प्रशांत कुमार, हरिनन्दन, उमेश सिंह, साधना,पूनम वर्मा, नूतन, रूबी,रीना, पूनम सिंह एवं आचार्य प्रतिनिधि विद्यानन्द सिंह एवं विद्यालय के सभी अभिभावक सहित मीडिया प्रभारी आचार्य डाॅ0 संजय कुमार, प्रधानाचार्य सुरेन्द्र प्रसाद उपस्थित थे।
मंच का संचालन अवधेश कुमार सिंह ने किया। विद्यालय के गणितज्ञ दिवाकर कुमार के मार्गदर्शन में गणित मेला का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक