कल 29 जनवरी को: नारायण बाबु स्मृति में एक दिवसीय राज्यस्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का होगा आयोजन..
कल 29 जनवरी को: नारायण बाबु स्मृति में एक दिवसीय राज्यस्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का होगा आयोजन..
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ खगड़िया जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में जिले के जाने –माने समाजसेवी दिवंगत नारायण बिहारी प्रसाद (उर्फ राजा बाबू )कि स्मृति में एक दिवसीय राज्यस्तरीय रैपिड शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 29 जनवरी 2023 को जिले के गौशाला रोड स्थित मंडप विवाह भवन में किया जा रहा है, उपरोक्त जानकारी देते हुए खगड़िया जिला शतरंज संघ के सचिव बिप्लव रंधीर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले में पहली बार राज्यस्तरीय रैपिड प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है जिसमें खिलाड़ी डिजिटल तरीके से संघ द्वारा जारी किये गए लिंक के माध्यम से आवेदन कर भाग ले रहे हैं। प्रतियोगता में भाग लेने के लिये अलग अलग् जिला से भाग लिये हुए खिलाड़ियों के बीच 30 मिनट का रोचक रैपिड शतरंज देखने का अवसर मिलेगा ॥ 10 शीर्ष विजेताओं को नगद राशि के साथ ट्राफी एवम प्रमाण पत्र से स्मृति शेष नारायण बाबू की धर्म पत्नी श्रीमती मीरा प्रसाद के हाथों सम्मानित किया जायेगा ॥ संघ के जिलाध्यक्ष रंजित कान्त वर्मा ने कहा कि नारायण बाबु कि स्मृति में खेले जा रहे इस प्रतियोगिता के माध्यम से समाज में किये गए उनके कार्यों और उनके क्रांतिकारी विचारों कि प्रासंगिकता को समझ सकेंगे | प्रतियोगिता के सन्दर्भ में जानकारी देते हुए संघ के उपाध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार सिंह ने बताया कि इस एक दिवसीय प्रतियोगिता 29 जनवरी को प्रातः 9:30 बजे श्रधेय नारायण बाबु को श्रधांजलि अर्पित कर शुरू कि जाएगी एवं संध्या 5 बजे विजेता खिलाडियों को पुरस्कार वितरण किया जायेगा|
इस अवसर पर जिला शतरंज संघ के उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, कुमार रंजन, एम् अहमद, कोषाध्यक्ष चन्दन कुमार संयुक्त सचिव अभिषेक कुमार, गुलशन कुमार, राजकुमार, राकेश रंजन एवं नृपेन्द्र वर्मा आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता के आयोजन से खिलाडियों में नयी उर्जा का संचार होगा और नए खिलाड़ी उभर कर सामने आयेंगे
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक