
खगड़िया में मिड डे मील को लेकर फिर हुआ बवाल…मध्याह्न भोजन में कीड़ा मिलने से हड़कंप…जदयू प्रवक्ता ने जताई नाराजगी, कहा – सरकार की बदनामी बर्दाश्त नहीं..
खगड़िया में मिड डे मील को लेकर फिर हुआ बवाल…मध्याह्न भोजन में पिल्लू मिलने से हड़कंप…जदयू प्रवक्ता ने जताई नाराजगी, कहा – सरकार की बदनामी बर्दाश्त नहीं..
खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/ सदर प्रखंड के रहीमपुर मध्य पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय उमेश नगर, तारतर में गत बुधवार को मध्याह्न भोजन के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया जब भोजन में पिल्लू (कीड़ा) पाया गया। इस दृश्य को देख बच्चों ने खाना खाने से मना कर दिया और तुरंत इसकी सूचना स्थानीय वार्ड सदस्य और ग्रामीणों को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पंचायत के मुखिया कृष्ण कुमार ठाकुर, स्थानीय समाजसेवी व जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण विद्यालय पहुंचे। जब भोजन की गुणवत्ता जांची गई तो सब्जी और दाल में पिल्लू साफ-साफ दिखाई दे रहा था, जिससे जनप्रतिनिधि और ग्रामीण हैरान रह गए।
रसोईया ने लगाया एचएम पर गंभीर आरोप
रसोईया ने बताया कि वह खराब और सड़ा हुआ मसाला इस्तेमाल नहीं करना चाहती थीं, लेकिन प्रधानाध्यापक (एचएम) नरेश मंडल ने जबरन अपने हाथों से वही मसाला सब्जी और दाल में डाल दिया।
*शिक्षकों ने भी खोला पोल*
विद्यालय के शिक्षक राकेश कुमार, रमेश कुमार और विनोद कुमार मंडल ने बताया कि मध्याह्न भोजन में निर्धारित मीनू के अनुसार न तो सही मात्रा दी जा रही है और न ही गुणवत्ता का ध्यान रखा जा रहा है। तेल, मसाले, हरी सब्जी, दाल, सोयाबीन, चना आदि सभी में गड़बड़ी देखने को मिल रही है। साथ ही छात्रों की उपस्थिति पंजी भी आईबीआरएस से मेल नहीं खा रही है और दैनिक प्रतिवेदन का भी कोई उपयोग नहीं किया जा रहा।
मुखिया ने दी चेतावनी, प्रवक्ता ने जताई नाराजगी*
मुखिया कृष्ण कुमार ठाकुर ने बताया कि पूर्व में भी इस विद्यालय में मध्याह्न भोजन को लेकर शिकायतें मिली थीं, जिस पर उन्होंने एचएम को चेतावनी दी थी, लेकिन फिर भी सुधार नहीं हुआ। वहीं जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि “हमारी सरकार मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता को लेकर बेहद संवेदनशील है, लेकिन यहां के एचएम नरेश मंडल सड़ी सामग्री का उपयोग कर सरकार की छवि को धूमिल कर रहे हैं। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
उन्होंने आगे कहा कि यदि सुधार नहीं हुआ तो वे जिला प्रशासन को लिखित शिकायत करेंगे और एचएम का स्थानांतरण नहीं हुआ तो जन आंदोलन शुरू करेंगे।
*शिक्षा समिति और वार्ड सदस्यों ने भी जताया आक्रोश*: मौके पर उपस्थित विद्यालय शिक्षा समिति की अध्यक्ष आराधना कुमारी, सचिव सरिता कुमारी, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि अखिलेश यादव, चन्द्र देव यादव और अन्य ग्रामीणों व शिक्षकों ने भी एचएम नरेश मंडल के रवैए के खिलाफ नाराजगी जताते हुए स्थानांतरण की मांग की। बच्चों और अभिभावकों ने भी विद्यालय में सुधार की आवश्यकता पर बल दिया। इस पूरी घटना ने न केवल स्थानीय प्रशासन बल्कि शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह है कि जिला प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।
नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*