CM नीतीश शासन के पन्द्रह साल हुए बेमिसाल… न्याय के साथ विकास का लाभ प्रदेशवासियों को मिला- मदन सहनी, मंत्री, बिहार
CM नीतीश शासन के पन्द्रह साल हुए बेमिसाल… न्याय के साथ विकास का लाभ प्रदेशवासियों को मिला- मदन सहनी, जिला प्रभारी मंत्री… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज प्रदेश के तमाम जिलों मेेें नीतीश कुमार के 15 साल की अद्भुत सफलता व न्याय के साथ विकास का लाभ प्रदेशवासियों को शत् प्रतिशत पहुंचाने के संदर्भ में 24 नवम्बर 2021 को समदर्शी नेतृत्व में समर्पित जनसेवा और समावेशी विकास की शानदार उपलब्धि पर कार्यक्रम किया गया है।
वहीं शहर के कचहरी रोड स्थित एक होटल के हॉल में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समदर्शी नेतृत्व में पन्द्रह सालों की समर्पित जनसेवा और समावेशी विकास की शानदार उपलब्धि पर पन्द्रह साल- बेमिसाल कार्यक्रम जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल की अध्यक्षता में हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम का मंच संचालन बछौता के पूर्व मुखिया सह पार्टी जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार ने की।
मालूम हो कि कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री व खगड़िया जिला प्रभारी मंत्री मदन सहनी , बेलदौर विधायक पन्नालाल सिंह पटेल, पूर्व सदर विधायक पूनम देवी यादव , जिला प्रभारी दुर्गेश राय, पूर्व विधान पार्षद् सोनेलाल मेहता तथा जदयू के नेताओं ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया साथ ही केक काट कर पन्द्रह साल- बेमिसाल कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आगत अतिथियों का माला, बूके एवं शॉल भेंट कर भव्य स्वागत किया गया ।
मौके पर समाज कल्याण मंत्री व खगड़िया जिला प्रभारी मंत्री मदन सहनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि,सिंचाई, अपराध नियंत्रण, शराब बंदी, जल जीवन हरियाली योजना, सात निश्चय योजना, हर घर नल का जल, बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन, महिला आरक्षण, शिक्षित वेरोजगारों को नौकरी, शिक्षक वहाली, बिहार पुलिस वहाली,स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, अल्पसंख्यक कल्याण, महादलितों का विकास,बाढ़ पीड़ितों को पचीस किलो आनाज के जगह एक क्विंटल आनाज अब छ प्रतिशत हजार रुपये दिये जाने ,कोरोना पीड़ितों के बीच दस हजार करोड़ रुपये खर्च करने, आज आठ हजार करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लगाने,अतिरिक्त दो एम्स,पन्द्रह मेडिकल कॉलेज,किसानों को फसल क्षति मुआवजा देने ,आहरित,पाइन,पोखर निर्माण कार्य,पर्यावरण संरक्षण, बिहार में एक भी दंगा और नरसंहार नहीं होंने दिये जाने इत्यादि विभिन्न विकास कार्यों पर बेखूबी चर्चा करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने बदहाल बिहार को प्रतिष्ठा बढ़ाने का काम किये हैं ।जो हम सभी कार्यकर्ताओं को आमजनों तक बताने की जरूरत है ।श्री सहनी ने पन्द्रह साल पुरा करने पर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को वधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।
जदयू की पूर्व विधायक पूनम देवी यादव ने अपने संबोधन में जमकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में किये गये कार्यो चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पन्द्रह साल पुरा करने पर वधाई दी।
जिलाध्यक्ष बब्लू मंडल ने अपने अध्यक्षीय प्रबोधन में आगत अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के समावेशी विकास कार्यों को गिनाया और मुख्यमंत्री जी वधाई दिया ।
वहीं पार्टी के जिला प्रभारी दुर्गेश राय ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज राज्य में सड़कों का इस प्रकार निर्माण कार्य किया गया है कि राज्य के किसी भी कोने से राजधानी पटना आने में पाँच घंटों में आया जा सके। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई व 15 वर्षों की शानदार उपलब्धि पर पार्टी द्वारा केक काटा गया। वहीं पार्टी की पूर्व विधायक पूनम देवी यादव, पूर्व विधान परिषद सदस्य सोनेलाल मेहता, प्रदेश महासचिव अंगद कुशवाहा, प्रदेश महासचिव व नीलम वर्मा, जिला प्रवक्ता अरविंद मोहन, पार्टी उपाध्यक्ष दीपक सिन्हा, सुमित कुमार सिंह, सुनीत चैधरी, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहम्मद शहाबुद्दीन ने भी माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के समदर्शी-नेतृत्व व समावेशी-विकास की चर्चा की व सामाजिक, राजनैतिक व आर्थिक क्षेत्रों में बिहार में हुए बदलाव एवं विकासात्मक कार्य को गिनाया।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जिले भर के साथी सैंकड़ों की संख्या में उपस्थित हुए। महत्वपूर्ण साथियों में पार्टी उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह,मनोज कुमार सिंह, कैप्टन योगेंद्र सिंह,मोहम्मद शहाबुद्दीन, विद्यानंद दास, चंदन कश्यप, राका सहाय,नीलम वर्मा,उमेश पटेल, मनोज सिंह मथुरापुर,सावन कुमार बंटी, संजय कुमार सिंह,दीपक सिंह जी, धर्मेन्द्र महतों, अनिल सिंह मुखिया जी, राजेश सिंह मुखिया जी, कमलकिशोर पटेल,निर्मला देवी, ममता जायसवाल, प्रेमलता सिंह, उर्मिला कुमारी, उमा देवी,रेखा कुमारी, रीता कुमारी, चंदन कुमारी, गीता कुमारी,रंजीता रंजन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
वहीं जदयू के जिला महासचिव आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के समदर्शी नेतृत्व में हुए समावेशी विकास कार्यों पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए कहा की नीतीश बाबू एक बेहतर गुणी महात्मा हैं ।इनके जैसे गुणी पुरूष को देश का प्रधानमंत्री बनाने का हमलोगों को संकल्प लेना चाहिए ।श्री शास्त्री ने पन्द्रह साल पुरा करने पर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को वधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।
इस अवसर पर पप्पू सिंह निषाद,साहेब उद्दीन, अरविन्द मोहन, योगेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष सुमित कुमार सिंह, मोहम्मद नासिर इकबाल ,मदन वर्मा, राका सहाय,वीरेन्द्र सिंह, उमेश सिंह, मनोज सिंह,रामविलास महतों आदि दर्जनों जदयू के पदाधिकारी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को पन्द्रह साल पुरा करने पर वधाई दिया ।मंच संचालन जदयू के जिला उपाध्यक्ष पूर्व मुखिया सुनील कुमार ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ जदयू नेता सुमित चौधरी ने किया ।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक