क्या नकली खाद कारोबार में जिला कृषि विभाग सवालों के घेरे में ? गोरखधंधे में संलिप्त माफियातंत्र के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जरुरत है- मनोहर यादव/ राजद नेता

क्या नकली खाद कारोबार में जिला कृषि विभाग सवालों के घेरे में ? गोरखधंधे में संलिप्त माफियातंत्र के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जरुरत है- मनोहर यादव/ राजद नेताक्या नकली खाद कारोबार में जिला कृषि विभाग सवालों के घेरे में ? गोरखधंधे में संलिप्त माफियातंत्र के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जरुरत है- मनोहर यादव/ राजद नेता

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार आज स्थानीय संसारपुर व कृषि विभाग कार्यालय समीप पप्पू साह के खाद गोदाम पर छापा मारकर लोडेड एक ट्रक नकली खाद बरामद किया गया है। इस कार्रवाई में जिला कृषि पदा. सहित संबंधित मुफ्फसिल थाना टीम ने उक्त ट्रक व स्थान से 840 बोरा नकली डीएपी जब्त किया है। जानकारी के अनुसार बड़ी मात्रा में पैकेजिंग सामग्री व खाद में प्रयुक्त होनेवाले हाॅलमार्क लगा बोरा भी बरामद हुआ है।क्या नकली खाद कारोबार में जिला कृषि विभाग सवालों के घेरे में ? गोरखधंधे में संलिप्त माफियातंत्र के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जरुरत है- मनोहर यादव/ राजद नेताक्या नकली खाद कारोबार में जिला कृषि विभाग सवालों के घेरे में ? गोरखधंधे में संलिप्त माफियातंत्र के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जरुरत है- मनोहर यादव/ राजद नेताक्या नकली खाद कारोबार में जिला कृषि विभाग सवालों के घेरे में ? गोरखधंधे में संलिप्त माफियातंत्र के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जरुरत है- मनोहर यादव/ राजद नेता
स्थानीय लोगों ने प्रेस को बताया कि इस घोटाले में जिला कृषि विभाग के अधिकारियों सहित कर्मियों की मिली भगत है। जिसका परिणाम जिले के किसानों को भुगतना पड़ता है। इस संवेदनशील खबर की भनक लगते ही कोशी एक्सप्रेस प्रधान कार्यालय से वर्तमान जिला कृषि पदाधिकारी से छापेमारी की पुष्टि के लिए फोन पर संपर्क करते हुए वाटसअप मैसेज भेजा गया, लेकिन जि. कृषि पदा. द्वारा प्रेस को प्रामाणिक सूचना नहीं दी गई। 
खगडिया में नकली खाद बनाने का मामला सामने आने के बाद से किसानों की नींद उड गई है।इस संबंध में अफसोस जाहिर करते हुए पूर्व नगर सभापति व राजद नेता मनोहर कुमार यादव ने कहा कि इस धंधे में शामिल माफिया और अधिकारी को फांसी से कम की सजा नहीं हो। नगर परिषद के पूर्व सभापति सह वरिष्ठ राजद नेता मनोहर कुमार यादव ने कहा कि किसानों द्वारा आत्महत्या का जिम्मेदार नकली खाद-बीज बनाने और बेचने वाले हैं। आश्चर्यजनक बात तो यह है कि पुलिस लाइन के ठीक पीछे और जिला कृषि कार्यालय से कुछ ही दूरी पर यह कारोबार दो सालो से चल रहा था और किसी को भनक तक नहीं चल पाया यह असंभव बात है। इसमें जिला कृषि पदाधिकारी और कार्यालय के बाबुओं की भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि यह तो संयोग है कि गोदाम में ट्रक से उतरते किसी पब्लिक ने देखा और कृषि अधिकारी को सूचना दिया तब विवश होकर कृषि विभाग के अधिकारी को कार्रवाई करना पड़ा। राजद नेता ने कहा कि जिले में और कहां-कहां नकली खाद-बीज का कारोबार हो रहा है और कौन कौन माफिया इसमें शामिल है। जिलाधिकारी महोदय एक टीम गठित करे और शहर से लेकर गांव तक के दुकानों की जांच कर दोषी व्यक्तियों पर कठोर दण्डात्मक कार्रवाई की जाय, जिससे इस तरह के जघन्य अपराध पर विराम लगे और इस तरह के गोरख धंधों में संलिप्त लोगों की सम्पूर्ण चल-अचल संपति जब्त की जाय। हम यह भी मांग करते हैं कि वैसे दुकानदारों पर भी कार्रवाई हो जो खाद बीज का स्टॉक कर अभाव दिखाते हैं और किसानों का शोषण करते हैं। किसान कर्ज लेकर फसल बुआई करते हैं और नकली खाद बीज के चलते उनका फसल मारा जाता है और किसान बेहाल हो रहे हैं। राजद नेता प्रमोद यादव, चंदन पासवान, अमीर खान, विक्की आर्या, किशोर दास, संजय यादव आदि ने भी गहन जांच की मांग की है। 

  • नोटं- प्रसारित समाचार की  जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से  प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close