खगड़िया : जिला छात्र जद (यू०) संगठन एंव प्रखंड अध्यक्ष कमिटी का हुआ विस्तार … समर्पित कर्मठ युवाओं को दायित्व सौंपा गया – बबलू मंडल
खगड़िया : जिला छात्र जद (यू०) संगठन एंव प्रखंड अध्यक्ष कमिटी का हुआ विस्तार …
समर्पित कर्मठ युवाओं को दायित्व सौंपा गया – बबलू मंडल… खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ आज रविवार 08/08/2021 को स्थानीय खगडिय़ा जिला जदयू कार्यालय में छात्र जद यू दक्षिण बिहार के प्रदेश अध्यक्ष मोहित प्रकाश के निर्देशानुसार एंव उनके अनुमोदन के तत्पश्चात खगडिय़ा जिला जद (यू०) कार्यालय में जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल, युवा लोकसभा प्रभारी विक्रम यादव व छात्र जद यू के जिलाध्यक्ष सिद्धांत कुमार उर्फ छोटू सिंह ने संयुक्त रूप से खगडिय़ा जिला छात्र जद (यू०) जिला संगठन एंव प्रखंड अध्यक्ष कमिटी का विस्तार किया ।
इस अवसर पर खगडिय़ा जद (यू०)जिलाध्यक्ष बब्लू कुमार मंडल ,युवा लोकसभा प्रभारी विक्रम यादव,युवा उपाध्यक्ष प्रशांत पटेल,युवा कोषाध्यक्ष नवनीत कुमार व पदाधिकारियों कि गरिमामई उपस्थिति रही।
छात्र जद यू प्रखंड अध्यक्ष की सूची।
01 सचिन कुमार,खगड़िया सदर
02 कृष्णा पटेल,मानसी ।
03 नवजोत भारती, अलौली।
04 दीक्षा कुमार,परबत्ता।
05 सिद्धांत राज,बेलदौर।
06 गुलशन कुमार सिंह,गोगरी।
07 विशाल कुमार,चौथम।
#उपाध्यक्ष की सूची
01 राहुल कुमार,बिट्टू कुमार,प्रिंस कुमार,विशाल कुमार सिंह।
#महासचिव की सूची
01 रविकांत कुमार,रितेश कुमार,सोनू सिंह पटेल,नितेश कुमार,राजा कुमार,लव कुमार,वरुण कुमार,विशाल कुमार।
#सचिव की सूची।
01 निशिकांत कुमार,पियूष पटेल,नीतीश कुमार,सन्नी कुमार,बिट्टू कुमार,सावन कुमार,आनंद कुमार,अनुराग कुमार,गुड्डू कुमार,राजा कुमार।
#कोषाध्यक्ष
01 प्रशांत पटेल।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
पुरुषोत्तम के साथ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने सांसद घोटाले का खुलासा किया… 👉 क्लिक कर देखें पूरी खबर