जयपुर में गूंजी खगड़िया की आवाज…विनय बुद्ध की ‘काव्य संकलन “मेरी शान है बिटिया’ का हुआ शानदार लोकार्पण…

जयपुर में गूंजी खगड़िया की आवाज…विनय बुद्ध की ‘काव्य संकलन “मेरी शान है बिटिया’ का हुआ शानदार लोकार्पण…

खगड़िया/ कौशी एक्सप्रेस/नगर परिषद खगड़िया अंतर्गत गांधीनगर निवासी समाजसेवी स्व. यशपाल साहु के पुत्र ई. विनय कुमार ‘बुद्ध’ की काव्य संकलन “मेरी शान है बिटिया” का भव्य लोकार्पण जयपुर के रानी बाग रिसॉर्ट में किया गया। बेटी विषय पर केंद्रित राष्ट्रीय साझा काव्य संकलन “मेरी शान है बिटिया” के लोकार्पण कार्यक्रम में देशभर से आए साहित्यप्रेमियों, कवियों और समाजसेवियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। संकलन के संपादक विनय कुमार ‘बुद्ध’ (साहित्य सुधा मंच, असम) ने बताया कि यह काव्य संग्रह बेटियों के सम्मान, उनके संघर्षों, सपनों और सामाजिक संदेशों पर आधारित रचनाओं का अनूठा संकलन है, जिसका उद्देश्य समाज में बेटियों को सम्मान और सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध साहित्यकार श्री ‘राव’ शिवराज पाल सिंह (जयपुर) ने संकलन की सराहना करते हुए कहा कि यह पुस्तक समाज में सकारात्मक परिवर्तन और बेटियों के महत्व को रेखांकित करने वाली महत्वपूर्ण पहल है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर सत्यपाल साहू, सुधीर गुप्ता, महेशचंद्र जी, श्री सुरेन्द्र, श्री राजेश, आशीष दोशाया, ओमप्रकाश दोशाया, सत्यपाल साहू, सुधीर गुप्ता, राम स्वरूप सिंह शेखावत जी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंच का संचालन सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर रिद्धि गुप्ता ने किया, जबकि सह–संचालन पॉलिटिक्स प्लस के फाउंडर शानु आनंद ने किया। दोनों के संयोजन ने पूरे समारोह को प्रभावी और गरिमामय बनाया। कार्यक्रम में श्री राव शिवराज सिंह, विनय कुमार ‘बुद्ध’ और सुप्रिया शालिनी ने अपने काव्य पाठ से दर्शकों का मन मोह लिया। समारोह के अंत में अतिथियों ने आगामी साहित्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया और बेटियों के सम्मान में ऐसे कार्यक्रमों को समय की मांग बताया। कार्यक्रम में रानी बाग रिसॉर्ट के मालिक श्री अजय दीक्षित, मैनेजर श्री नमन शर्मा, रॉयल गोविंदम कैटरिंग के श्री विनय सारस्वत, श्रीमती नेहा इवेंटो के मैनेजर नेहा शर्मा, विपिन, प्रभात, ललन, वीरचंद आदि के सहयोग को विनय कुमार ‘बुद्ध’ ने काफी सराहा। विनय कुमार ‘बुद्ध’ की इस काव्य संकलन को लेकर खगड़िया के नगर सभापति अर्चना कुमारी, शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अक्षय सुरी, पप्पू यादव, समाजसेवी धर्मेंद्र शास्त्री, नितिन चुन्नू, विवेक भगत, आजाद राजीव, आलोक विद्यार्थी, सुमन पटेल आदि ने विनय कुमार ‘बुद्ध’ की इस काव्य संकलन को लेकर उन्हें शुभकामनाएं प्रदान किया।

 

 

नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close